
ताजुश्शरिया उर्स
इलाहाबाद. बरेली के एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज में नौ और 10 जुलाई को आयोजित हजरत ताजुश्शरिया मुफ्ती मो. रजा खां कादरी अजहरी के वार्षिक उर्स के आयोजन की अनुमति बरेली के मजिस्ट्रेट की ओर से वापस लिये जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है।
इसे भी पढ़ें
अधिवक्ता शाहिद अली सिद्दीकी ने सोमवार को याचिका सुनवाई के लिये मेंशन की, लेकिन समय अधिक हो जाने के चलते कोर्ट ने इसे मंगलवार को सुनवाई के लिये प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। अधिवक्ता का कहना है कि उर्स का आयोजन पहली बार हो रहा है। इसमें देश भर से लाखों लोगों के जुटने का अनुमान है। पूर्व में नगर मजिस्ट्रेट ने उर्स की अनुमति दे दी थी, लेकिन कुछ संगठनों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने फिर से आख्या मंगाई और अनुमति वापस ले ली है। उर्स का आयोजन न होने से लाखों श्रद्धालुओं को मायूसी होगी।
By Court Correspondence
Published on:
09 Jul 2019 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
