18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजुश्शरिया के सालाना उर्स की अनुमति न देने का मामला पहुंचा कोर्ट

बरेली के मजिस्ट्रेट ने वापस ले ली है अनुमति, उसके खिलाफ दाखिल हुई है हाईकोर्ट में याचिका।

less than 1 minute read
Google source verification
Tajushariya Urs

ताजुश्शरिया उर्स

इलाहाबाद. बरेली के एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज में नौ और 10 जुलाई को आयोजित हजरत ताजुश्शरिया मुफ्ती मो. रजा खां कादरी अजहरी के वार्षिक उर्स के आयोजन की अनुमति बरेली के मजिस्ट्रेट की ओर से वापस लिये जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है।

इसे भी पढ़ें

तेज बहादुर यादव ने PM नरेन्द्र मोदी के चुनाव को हाईाकोर्ट में दी चुनौती, किया ये बड़ा दावा

अधिवक्ता शाहिद अली सिद्दीकी ने सोमवार को याचिका सुनवाई के लिये मेंशन की, लेकिन समय अधिक हो जाने के चलते कोर्ट ने इसे मंगलवार को सुनवाई के लिये प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। अधिवक्ता का कहना है कि उर्स का आयोजन पहली बार हो रहा है। इसमें देश भर से लाखों लोगों के जुटने का अनुमान है। पूर्व में नगर मजिस्ट्रेट ने उर्स की अनुमति दे दी थी, लेकिन कुछ संगठनों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने फिर से आख्या मंगाई और अनुमति वापस ले ली है। उर्स का आयोजन न होने से लाखों श्रद्धालुओं को मायूसी होगी।

By Court Correspondence