2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्ती प्यार फिर मिला धोखा , शिक्षिका ने दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा

पुलिस के अनुसार इविवि में साथ पढ़ते थे

2 min read
Google source verification
Teacher lodged a rape case against young man

दोस्ती प्यार फिर मिला धोखा , शिक्षिका ने दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा

प्रयागराज। छह साल पहले दोस्ती फिर प्यार हुआ। अब प्रेमिका ने प्रेमी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। शादी का झांसा देकर एक शिक्षिका से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने विनोद यादव पुत्र शिवनाथ यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है।आरोपी अभियुक्त गाजीपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है।


इसे भी पढ़े- बाढ़ में बर्बाद हुई फसल ,बेटी की शादी के लिए नही मिल रहे थे पैसे ,किसान ने खुद को मारी गोली


दरअसल मामला छह बरस पुराना है। पीड़िता कर्नलगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है। चित्रकूट जिले के स्कूल में पढ़ाती है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता और आरोपी युवक इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक साथ पढ़ते थे। दोनों साथ.साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करते थे ।इसी दौरान दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी और प्रेम हो गया। जिसके बाद दोनों साथ रहने लगे।शिक्षिका का आरोप है कि विनोद यादव ने उससे शादी करने की बात कही फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए उसके प्रेग्नेंट होने के बाद उसका गर्भपात भी करा दिया। लेकिन अब विनोद शादी करने से मना कर रहा है। पुलिस के मुताबिक तहरीर के अनुसार आरोपी अपने शहर छोड़ दिया है। वह अपने गांव चला गया है अब वह युवक शिक्षिका से बात भी नहीं करता है।


इसे भी पढ़े- सीएम योगी का आदेश बंद होगीं चिकन - मटन दुकानें , डीएम और एसएसपी को कार्रवाई में जुटे

कर्नलगंज इंस्पेक्टर अरुण त्यागी ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर की जांच की जा रही है। युवक की तलाश में स्थानीय पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षिका और युवक दोनों लिव.इन रिलेशनशिप में रहते थे । इस बात की जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी। अब लड़के के परिजनों ने शादी से मना कर दिया है। फिलहाल तहरीर के आधार पर मुकदमे की विवेचना हो रही है ।आरोपी की तलाश भी जारी है आरोपी युवक के पकड़े जाने के बाद सच्चाई सामने आएगी और आगे की कार्यवाही की जाएगी।