Prayagraj News: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के डीएसए ग्राउंड पर फ्लड लाइटें लग जाने के बाद आज यानी शुक्रवार से डे– नाइट इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमिश्नर विजय विश्वास पंत और मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी की उपस्थिति में हुआ। यह डे– नाइट इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट तीन मई से 11 मई तक चलेगा। इसमें कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं।
ये 8 टीमें ले रही हैं भाग
इस टूर्नामेंट में बिशप जानशन स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ कालेज, एआर कानवेंट स्कूल, बीएलएस पब्लिक स्कूल, आर्मी मेमोरियल स्कूल, केवीएस न्यू कैंट और डीएसए अकादमी भाग ले रही हैं।
इस टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच बिशप जानशन स्कूल और केंद्रीय विध्यालय के तीन मई को ही खेला गया। और दूसरा मैच आर्मी पब्लिक स्कूल और बीएलएस पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया।
पहला मैच हुआ ड्रा दूसरे में ये टीम बनी विजेता
शुभारम्भ मैच बिशप जानशन स्कूल और केंद्रीय विध्यालय के बीच ड्रा हो गया। इस मैच में दोनों टीमों का स्कोर 0-0 और पॉइंट 1- 1 पॉइन्ट रहे। इस मैच में मैन ऑफ द मैच केंद्रीय विध्यालय के आयुष रहे। और दूसरे मैच में बीएलएस पब्लिक स्कूल ने 3 – 2 से मैच को जीत लिया।