
संगम की रेती पर कुंभ की तरह होगा भव्य माघ मेला , श्रधालुओं को नही होगी कोई असुविधा
प्रयागराज। संगम की रेती पर आगामी जनवरी में लगने वाले माघ मेले को मिनी कुंभ की तरह सजाने संवारने और सफल बनाए जाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। आगामी माघ मेला मिनी कुंभ की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा ।इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कुंभ की ही तरह सुविधाएं मुहैया कराए जाने की योजना पर मेला प्रशासन काम कर रहा है। वहीं माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को एक बार फिर से सदियों पुराने अक्षयवट के दर्शन मिलेंगे।साथ ही माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और साधुण्संतों को संगम में अविरल गंगा यमुना का प्रवाह में स्नान का सौभाग्य मिलेगा।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रयागराज में हर वर्ष आयोजित होने वाला माघ मेला भी दूसरे स्थानों पर आयोजित होने वाले कुंभ और अर्ध कुंभ से बड़ा होता है। इसमें करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। देश और दुनिया भर में कुंभ और अर्धकुंभ की तरह ये माघ मेला भी बेहद चर्चित और आस्था का केंद्र होता है।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कुंभ से पहले 2018 का माघ मेला कुंभ मेले के रिहर्सल के तौर पर आयोजित किया था। उसी प्रकार कुंभ के भव्य आयोजन के बाद यूपी सरकार इस साल के मेले को भी मिनी कुंभ का स्वरूप देने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेले के लिए सभी विभागों के टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है और जल्द ही मेले का स्वरूप दिखने लगेगा।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस वर्ष बाढ़ के चलते माघ मेले के काम थोड़ा देर से शुरू हो रहे हैं ।लेकिन संबंधित विभाग अपने तय समय पर काम पूरा करेंगे इसके निर्देश जारी किए गए हैं। कहा कि कुंभ और माघ मेले में काफी अंतर होता है इसमें संतो के अखाड़े नहीं आते लेकिन माघ मेले में आने वाले साधू संतो श्रद्धालुओं को सरकार सभी सुविधाएं मुहैया कराएगी। किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।वही संगम क्षेत्र में जिला प्रशासन और सेना के बीच चल रहे विवादों को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि इस मामले की जानकारी सरकार को भी है । जिन मामलों का समाधान सेना के अधिकारियों से बातचीत के जरिए हो सकता है उसका प्रयास किया जा रहा है। लेकिन जिन मामले में स्थानीय स्तर पर हल नहीं निकलेगा सरकार के स्तर से स्थाई समाधान निकालने की प्रक्रिया पर ध्यान दिया जा रहा है।
Published on:
27 Nov 2019 01:56 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
