14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्रियों की फ्लीट गुजरते ही पद्मावत फिल्म के विरोध में सिनेमाघर, बसों में तोड़फोड़ और आगजनी

पथराव होते ही रोने लगे बच्चे और महिलाएं, 47 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

2 min read
Google source verification
protest of film Padmavat

पद्मावत फिल्म का विरोध

इलाहाबाद. संजय लीली भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावत के विरोध में इलाहाबाद में मंगलवार को दिनभर जगह-जगह तोड़फोड़ और बवाल हुआ। यह तोड़फोड़ और बवाल इलाहाबाद में दो मंत्रियों की फ्लीट के गुजरने के कुछ मिनट बाद ही शुरू हुआ। पद्मावत फिल्म के विरोध में एक सिनेमाघर और तीन बसों में तोड़फोड़ हुई। एक बस में तो उपद्रवियों ने पेट्रोल डाल आग लगा दी। संबंधित मामले में 47 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता मंगलवार को नगर निगम की कार्यकारिणी मंे शामिल होने हेलिकाप्टर से पुलिस लाइन उतरे। यहां से उनका फ्लीट नगर निगम कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए गया। फ्लीट के गुजने के कुछ मिनट बाद ही अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने फिल्म पद्मावत के विरोध में दोपहर करीब एक बजे म्योहाॅल चैराहे पर एक रोड़वेज बस में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।

संबंधित मामले में पुलिस ने 35 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया। जिसमें से सात को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। पद्मावत के विरोध की यह आग पूरे शहर में फैल गई। यहां पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर भी नहीं कर पायी थी कि शहर में अन्य जगहों पर बवाल शुरू हो गया। कीडगंज थाना क्षेत्र स्थित पायल सिनेमा हाॅल में उपद्रवियों ने दोपहर करीब तीन बजे तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया।

सिनेमाघर के टिकट काउंटर का शीशी तोड़ दिया। जाते जाते उपद्रवियों ने कर्मचारियों को धमकी दी कि अगर सिनेमाहाॅल में फिल्म पद्मावत रिलीज हुई तो उसका अंजाम भुगतने को तैयार रहना। उपद्रवियों के डर से सिनेमाघर संचालक की ओर से अब तक थाने में तहरीर नहीं दी गई है। इसी प्रकार मजार तिराहे पर भी सिटी बस में तोड़फोड़ कर आग लगाने का प्रयास किया गया।

हालंाकि यहां उपद्रवी बस में आग लगाने में असफल रहे। इसी क्रम में सीएमपी डिग्री काॅलेज के पास सिटी बस पर पथराव किया गया। इससे बस में बैठे यात्री डर के मारे चिल्लाने लगे। बच्चे और महिलाएं तेज तेज रोने, चिल्लाने लगी। बस चालक ने किसी तरह बस का भगा कर यात्रियों को सुरक्षित निकाला। संबंधित मामले में बस चालक की तहरीर पर 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।