20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजू पाल मर्डर केस की दास्तान, जिसे याद कर आज भी कांप जाती है रूह

BSP MLA Raju Pal Murder Case: प्रयागराज में 18 साल पहले बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या से पूरा प्रदेश सुलग उठा था। उनके शरीर से आधा दर्जन से अधिक गोलियां निकाली गईं थी।

2 min read
Google source verification
Raju Pal Murder Case

बीएसपी विधायक राजू पाल

दिनांक 25 जनवरी 2005। दिन मंगलवार। दोपहर लगभग तीन बजे का वक्त था। शहर पश्चिमी के बहुजन समाज पार्टी के एमएलए राजू पाल एसआरएन हॉस्पिटल स्थित पोस्टमार्टम हाउस से दो गाड़ियों के काफिले में सहयोगियों के साथ धूमनगंज से अपने आवास लौट रहे थे। तभी सुलेमसराय में जीटी रोड पर उनके काफिले को घेरकर ताबड़तोड फायरिंग कर दी गई।

फ़िल्मी अंदाज में हुआ था मर्डर

विधायक राजू पाल खुद क्वालिस गाड़ी को चला रहे थे। उनके साइड में दोस्त की पत्नी रुखसाना बैठी थीं, जो उन्हें चौफटका के पास मिली थीं। इसी क्वालिस में संदीप यादव और देवीलाल भी सवार थे।

पीछे स्कार्पियो में चालक महेंद्र पटेल और ओमप्रकाश और नीवां के सैफ सहित चार लोग सवार थे। दोनों गाड़ियों में एक-एक गनर मौजूद थे। आसपास के लोग अब भी सरेराह गोलियों की आवाज को याद कर सहम जाते हैं।

बीएसपी एमएलए को गोली मारने की वारदात जंगल में आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में वहां पुलिस अफसर पहुंचे और विधायक राजू पाल को तत्‍काल अस्‍पताल ले गए।

वहां, उनके शरीर से 5 से अधिक गोलियों को निकाला गया । उनकी क्वालिस में सवार संदीप यादव और देवीलाल ने भी दम तोड़ दिया था।

पोस्‍टमार्टम के बाद रातोंरात मृत शरीर के अंतिम संस्‍कार का आरोप लगा। इस मर्डर केस से लोग गुस्साए हुए थे। इसके बाद तो मानो शहर जल उठा। विधायक राजू पाल के मर्डर के बाद कई दिनों तक शहर में हंगामा और आगजनी की वारदातों को अंजाम दिया गया। सरेआम हुए इस भयावह हत्याकांड ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था।

18 साल बाद इकलौते गवाह की गोलीमार कर हत्या
राजू पाल हत्याकांड के 18 साल बाद शुक्रवार को मामले से जुड़े मुख्य और इकलौते गवाह उमेश पाल की भी गोलीबारी में हत्या कर दी गई । गवाह उमेश पाल के आवास में घुस कर हमालावरों ने घटना को अंजाम दिया है। इस गोलीबारी में गवाह उमेश पाल के गनर की भी मौत हो गई है।

वहीं, पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के दो बेटों को पुछताछ के लिए उठाया है। पुसिस अज्ञात जगह पर ले जाकर कर पूछताछ कर रही है। मृतक उमेश पाल के परिवार वालों से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। छोटे बेटे एहजम और अबान को पुसिस ने उठाया है। अतीक से पूछताछ के लिए पुसिस कल साबरमती जेल भी जाएगी।