विद्यालय में कक्षा दस में गणित का अध्यापन खुद विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य रुपेश पाल करते हैं। श्वेतांक तबियत खराब होने के कारण गणित का गृहकार्य नहीं कर पाया था। मंगलवार को विद्यालय पहुंचने पर उसने जब तबियत खराब होने के कारण काम पूरा न कर पाने की बात कही तो रुपेश आगबबूला हो उठे। श्वेतांक के गालों पर तमाचा जड़ना शुरू कर दिया। श्वेतांक रोने लगा, फिर भी रुपेश नहीं पसीजे।