13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीचर ने इतना मारा की छात्र के कान का पर्दा फट गया

एडीए कॉलोनी निवासी व्यापारी चंद्रदेव सिंह के बेटे श्वेतांक (15) की पिटाई कर दी गई। इससे उसके कान का परदा फट गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Gite

May 07, 2015

teacher beated student

teacher beated student

इलाहाबाद।
एडीए कॉलोनी निवासी व्यापारी चंद्रदेव सिंह के बेटे श्वेतांक (15) की पिटाई कर दी गई। इससे उसके कान का परदा फट गया। हीरालाल पाल स्मारक महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज में 10वीं के छात्र श्वेतांक को यह सजा होमवर्क न करने के एवज में दी गई। फिलहाल परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।


विद्यालय में कक्षा दस में गणित का अध्यापन खुद विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य रुपेश पाल करते हैं। श्वेतांक तबियत खराब होने के कारण गणित का गृहकार्य नहीं कर पाया था। मंगलवार को विद्यालय पहुंचने पर उसने जब तबियत खराब होने के कारण काम पूरा न कर पाने की बात कही तो रुपेश आगबबूला हो उठे। श्वेतांक के गालों पर तमाचा जड़ना शुरू कर दिया। श्वेतांक रोने लगा, फिर भी रुपेश नहीं पसीजे।


आरोप है कि उन्होंने कान और गाल पर लगातार कई तमाचे मारे। इससे श्वेतांक के कान से खून निकलने लगा। मामला बढ़ा तो प्रबंधक ने उसे रफा-दफा करने की कोशिश की। सूचना पाकर श्वेतांक के परिवार वाले भी विद्यालय पहुंच गए। उनकी प्रबंधक से जमकर नोकझोंक हुई। बाद में वह श्वेतांक को लेकर इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल चले गए। बुधवार को आक्रोशित परिजनों ने मामले की शिकायत नैनी थाने में की।


ये भी पढ़ें

image