इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् के अधीन संचालित प्राथमिक विद्यालयों में 3500 सहायक अध्यापक (उर्दू) की नियुक्ति में कुल 52 पदों हेतु काउंसिलिंग शुरू हो गई है। द्वितीय काउंसिलिंग के बाद रिक्त 11 पदों हेतु प्रदेश के किसी भी जनपद में आवेदन करने वाले ऐसे समस्त अभ्यर्थी जो अब तक चयनित नहीं हुए हैं वे आज काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया है कि रिक्त पदों में दस अनु.जाति एवं एक पद अनु.जनजाति का है, जिसका तीस मार्च को तृतीय काउंसिलिंग सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय ममफोर्डगंज में आयोजित है। अंत में बताया कि काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थी अपने समस्त अभिलेख एवं आवेदन पत्र व शुल्क जमा की रसीद के साथ उपस्थित हो।
उन्होंने कहा कि काउंसिलिंग में मात्र सम्मिलित होने से अभ्यर्थी द्वारा चयन का दावा नहीं किया जा सकता, चयन सूची काउंसिलिंग में अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों के मेरिट की वरीयता के आधार पर ही तैयार किया जायेगा।