29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋणमुक्तेश्वर महादेव के नाम से मशहूर है भगवान भोलेनाथ का यह मंदिर, ऋण से मुक्ति पाने के लिए भोलेभक्त करते हैं आराधना

सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना के लिए वैसे तो सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है लेकिन संगम नगरी प्रयागराज में यमुना किनारे स्थित भोले भंडारी का एक ऐसा भी मंदिर है। जहां ऋण से मुक्ति पाने के लिए भोले के भक्त आराधना करते है। धर्मनगरी कहे जाने वाली संगम नगरी में यमुना किनारे मनकामेश्वर मंदिर के परिसर में ऋण मुक्तेश्वर महादेव के नाम से विराजते हैं।

2 min read
Google source verification
ऋणमुक्तेश्वर महादेव के नाम से मशहूर है भगवान भोलेनाथ का यह मंदिर, ऋण से मुक्ति पाने के लिए भोलेभक्त करते हैं आराधना

ऋणमुक्तेश्वर महादेव के नाम से मशहूर है भगवान भोलेनाथ का यह मंदिर, ऋण से मुक्ति पाने के लिए भोलेभक्त करते हैं आराधना

प्रयागराज: 12 ज्योतिर्लिंग के अलावा भगवान भोलेनाथ के यूं तो देश में कई प्राचीन और प्रख्यात शिवालय हैं। इसी में से एक धर्मस्थल ऐसा भी है, जहां लोग कर्ज के बोझ से दबे शिवभक्त आराधना के लिए आते है। यही वजह है कि इस मंदिर को ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर कहा जाता है।प्रयागराज के यमुना तट पर ऋण मुक्तेश्वर के नाम से मशहूर भगवान शिव के शिवालय का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है और यही वजह है कि सावन के महीने में यहां कर्जे से मुक्ति के लिए शिवभक्त खींचे चले आते हैं।

सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना के लिए वैसे तो सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है लेकिन संगम नगरी प्रयागराज में यमुना किनारे स्थित भोले भंडारी का एक ऐसा भी मंदिर है। जहां ऋण से मुक्ति पाने के लिए भोले के भक्त आराधना करते है। धर्मनगरी कहे जाने वाली संगम नगरी में यमुना किनारे मनकामेश्वर मंदिर के परिसर में ऋण मुक्तेश्वर महादेव के नाम से विराजते हैं।

ऋण मुक्तेश्वर यानि कर्ज से मुक्ति दिलाने की मान्यता है कि यहां दर्शन-पूजन और जलाभिषेक करने से श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्णं होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है। कहा जाता है कि यहां आकर जिसने भी महादेव का दर्शन प्राप्त कर लिया वह हर चिंता से मुक्त हो जाता है। सावन के महीने पर यहां शिव भक्तों का हुजूम उमड़ता है।

मंदिर के प्रधान पुजारी श्रीधरानंद जी बताते है कि मनकामेश्वर परिसर में ऋण मुक्तेश्वर महादेव है।ऋण मुक्तेश्वर महादेव का जो शास्त्रों और पुराणों में वर्णन आता है कि ऋण की मुक्ति के लिए यहां पर जलाभिषेक किया जाता है । यमुना में स्नान करने के बाद उनका अभिषेक किया जाए तो जो माता का ऋण है, पिता का ऋण है और जो कर्जा अगर किसी के ऊपर भरी है और वह नही चुका पाया है तो मुक्तेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया जाए तो ऋण से मुक्ति मिलती है ।

यह भी पढ़ें: तबाही मचाने को तैयार गंगा-यमुना, खतरे के निशान से पांच मीटर दूर, जिला प्रशासन ने अलर्ट किया जारी

भक्तों का कहना है कर्ज में डूबे लोग इस मन्दिर में भगवान ऋण मुक्तेश्वर की शरण में यह उम्मीद लेकर आते हैं कि उनका भी ऋण, ऋण मुक्तेश्वर महादेव की दया से उतर जायेगा। श्रद्धालु कहते है की जो भी श्रद्धा भाव से ऋण मुक्तेश्वर पर जलाभिषेक पूजन अर्चन करता है उसको ऋण से मुक्ति मिल जाती है।