19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big news : प्रयागराज में एक साथ मिले तीन कोरोना पॉजिटिव , अधिकारियों में हड़कंप

अधिकारीयों ने संभाला मोर्चा , जिलाधिकारी मौके पर

2 min read
Google source verification
Three corona positive case together in Prayagraj

Big news : प्रयागराज में एक साथ मिले तीन कोरोना पॉजिटिव , अधिकारियों में हड़कंप

प्रयागराज | कोरोना को लेकर संगम नगरी से बड़ी ख़बर आई है। कोरोना के तीन नये मामले एक साथ सामने है। तीन नए केस मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अभी तक प्रयागराज कोरोना मुक्त शहरों क़ी श्रेणी में था। लेकिन अचानक आज तीन नए पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य महकमें में खलबली मच गई है। प्रयागराज में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। आज तीन नए मामलों में दो ग्रामीण और एक शहरी इलाके का है। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने तीन लोगों के कोरोना पाज़िटिव पाए जाने की पुष्टि की है।


जानकारी के अनुसार तेन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में शंकरगढ़ तहसील के दो लेबर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह दोनों लेबर दो दिन पहले ही मुम्बई से वापस लौटे हैं । वहीँ दूसरा मामला शहर के शिवकुटी इलाके के शंकरघाट का हैं , जहां 37 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव है।बताया जा रहा है की युवक हाल में दूसरे युवक के साथ ई पास पर वाराणसी गया था । वाराणसी में उस युवक के दोस्त की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई थी। वाराणसी से संबंधित युवक की हिंस्ट्री के आधार पर प्रयागराज में युवक का परिक्षण किया गया था।

नए मामले सामने आने के बाद प्रयागराज में 2 नए हॉट स्पॉट बनाये गये है। शिवकुटी में युवक के घर के पास के एक किलोमीटर के दायरे को हॉट स्पॉट बनाया गया। शंकरगढ़ इलाके में भी 3 किलामीटर के दायरे में हॉटस्पॉट बना । दोनों लेबर के घर के पास के तीन किलोमीटर के दायरे को हॉटस्पॉट बनाकर शुरू जांच की गई है।तीन नये मामले आने से जिले में हड़कंप मचा गया है। एक इंडोनेशियाई जमाती के ठीक होने पर प्रयागराज कोरोना मुक्त हो गया था। जिसके चलते यह शहर ग्रीनजोन में शामिल था। दो पहले शहर के तमाम सैकारी दफ्तर इसी आधार पर खोल दिए गये थे।