18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज में तीन फ्लाइटों की मिली सौगात, जेट एयरवेज़ से दिल्ली-मुंम्बई और बंगलुरू का कर सकेंगे सफर

अब प्रयागराज में जेट एयरवेज की सुविधा शुरू हो जाने पर शहर में तीन विमान कंपनियों की सेवा उपलब्ध हो जाएगी। इसके पहले 2019 में जेट एयरवेज़ सेवा दे रहा था लेकिन कंपनी बंद होने की वजह से सेवा बंद हो गया था। अब फिर विमान कंपनी सेवा शुरू करने की तैयारी में जुटा है। सब समय से पूरा होगा तो अक्टूबर से तीन शहरों की उड़ान जेट विमान कंपनी द्वारा शुरू हो जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रयागराज में तीन फ्लाइटों की मिली सौगात, जेट एयरवेज़ से दिल्ली-मुंम्बई और बंगलुरू का कर सकेंगे सफर

प्रयागराज में तीन फ्लाइटों की मिली सौगात, जेट एयरवेज़ से दिल्ली-मुंम्बई और बंगलुरू का कर सकेंगे सफर

प्रयागराज: संगमनगरी को अब तीन और फ्लाइटों की सौगात मिलने जा रही है। जेट एयरवेज़ ने दिल्ली- मुंबई और बंगलुरू के लिए सीधी उड़ान शुरू कर दी है। इसी वर्ष अक्टूबर महीने में जेट एयरवेज दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट शुरू करने की तैयारी कर रहा है। यह तीनों फ्लाइट क्रम बाध्य से जोड़ा जाएगा। इस समय इंडिगो और एलायंस एयर ही प्रयागराज में यात्रियों को विमान सेवा की सुविधा दे रहा है। प्रयागराज से कुल 13 शहरों के लिए फ्लाइट मिल रही है।

तीन विमान कंपनियों सेवा हो जाएगी शुरू

अब प्रयागराज में जेट एयरवेज की सुविधा शुरू हो जाने पर शहर में तीन विमान कंपनियों की सेवा उपलब्ध हो जाएगी। इसके पहले 2019 में जेट एयरवेज़ सेवा दे रहा था लेकिन कंपनी बंद होने की वजह से सेवा बंद हो गया था। अब फिर विमान कंपनी सेवा शुरू करने की तैयारी में जुटा है। सब समय से पूरा होगा तो अक्टूबर से तीन शहरों की उड़ान जेट विमान कंपनी द्वारा शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली ने ली इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण, जमानत अर्जी पर 26 मई को होगी सुनवाई

गृह मंत्रालय की सिक्योरिटी मंजूरी, प्रूविंग उड़ान का नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर चुका है। इस बार जेट एयरवेज के प्रमोटर जालान-कलराक कंसोर्टियम हैं। इसके साथ ही तीनों शहरों के लिए फ्लाइटों को शुरू करने से 2025 में होने वाले महाकुंभ से भी जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें: भाजपा मंत्री नन्दी ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा- आजमगढ़ की जनता को ठगने की तैयारी शुरू