
कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक।
राची एक्सप्रेस के फर्स्ट AC में सांसद और उनकी पत्नी के नाम से बुक है दो टिकट
दरअसल रांची एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में PNR 8504562283 से दो टिकट बुक करे गए हैं। जबकि एक टिकट थर्ड एसी में PNR 8104562346 से एक टिकट बुक किया गया है। जो दिनांक 17 Jun 2023 को प्रयागराज से शाम 5 बजे रांची के लिए निकली। इसमें फर्स्ट AC में दो टिकट बुक किए, वो सांसद सुब्रत पाठक और उनकी पत्नी नेहा पाठक के नाम पर उनके पास से बुक किए गये हैं।
कानपुर में भाषण दे रहे थे सांसद
सांसद के नाम से जो दो फर्स्ट AC में टिकट बुक है, उसमें उनके दो पहचान वाले सफर कर रहे हैं। जब ये ट्रेन छूटी तो सांसद सुब्रत पाठक कानपुर देहात के रसूलाबाद में भाषण दे रहे थे। जबकि रेलवे के अनुसार वो गाड़ी बैठ चुके हैं और अब रांची में उतरेंगे।
ये दोनों टिकट IC नंबर पर बुक किए गए
रेलवे में VIP कोटे के तहत सांसदों के IC नंबर से सीधे कन्फर्म टिकट बुक होती है। मतलब वेटिंग का कोई झंझट ही नहीं है। इसी नंबर का उपयोग कर तीनों टिकट बुक किए गये हैं। दरअसल हर सांसद अपने IC नंबर से तीन टिकट बुक कर सकता है।
सफाई में बोले सांसद-प्लान कर दिया कैंसल
जब हमने सांसद सुब्रत पाठक से बातचीत की तो उन्होंने कहा, "मैंने टिकट बुक करवाया था, लेकिन प्लान कैंसिल हो गया इसलिए नहीं जा पा रहा हूं।" हालांकि उन्होंने टिकट कैंसिल नहीं करवाया। अब उस पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के PSO और PRO रांची जा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठाता है की सांसद के टिकट पर मंत्री के कर्मचारी कैसे सफ़र कर रहे और उन्हें इस रिजर्वेशन के बारे में कैसे पता चला?
पुलिस चौकी पर हमला करने का भी सांसद पर लगा है आरोप
भाजपा सांसाद सुब्रत पाठक पर चौकी पर हमला करने, आग से जलाने की धमकी देने और सात पुलिसकर्मियों को घायल करने के मामले में केस दर्ज हुआ था। सांसद सुब्रत पाठक ने ट्वीट कर अखिलेशयादव के साथ उनके करीबी कानपुर के वर्तमान आईजी प्रशांत कुमार और एसपी कन्नौज कुंवर अनुपम सिंह पर षड़यंत्र करा कर फर्जी रिपोर्ट लिखाने का आरोप लगाया थ। भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी डीजीपी और यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी से ट्वीट कर गुहार लगाया था।
Published on:
17 Jun 2023 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
