1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह अपनों और सपनों को सहजने का समय हैः डॉ. चोपड़ा

प्रयागराज। टेक्नोलॉजी के उफान के समय में जब सब कुछ बदल रहा है, तब यह बहुत जरूरी हो जाता है कि हम अपनी संस्कृति और परंपराओं के साथ-साथ अपनी सामाजिक नातेदारी को बचाने का समय है। सही मायने में यह अपनों और सपनों को सजाने का समय है। यह बात वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डॉ धनंजय चोपड़ा ने कही। डॉक्टर चोपड़ा रोटरी प्रयागराज द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में 'संचार की बदलती दुनिया और सोशल मीडिया' विषय पर व्याख्यान दे रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Dr Chopra

डॉ. चोपड़ा ने कहा कि वर्तमान में एक ऐसी पीढ़ी हमारे साथ है, जिसका स्क्रीन टाइम बहुत बढ़ा हुआ है। किताबों से दूर जा चुकी यह पीढ़ी अपनी अधिकतर गतिविधियों के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग आधारित सिस्टम पर निर्भर है। यही वजह है कि यह पीढ़ी वर्चुअल ऑटिज्म का शिकार हो रही है। दुनिया में इस पीढ़ी को अल्फा जेनरेशन कहा जा रहा है। हमें अगर इस पीढ़ी को बचाना है तो इसे क्रिएटिविटी से जोड़ना होगा। डॉ. चोपड़ा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और संचार के विविध उपक्रमों की जुगलबंदी को बदलाव की ऐसी बयार कहा जो सबकुछ बदल कर रख देगी। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी को उतना ही स्पेस देना होगा जितना कि जरूरी है। टेक्नोलॉजी हमें उलझाए रखकर हमारी जिंदगी का बहुत अधिक स्पेस ले लेती है, जो कि यह खतरनाक है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने लेखकों व रचनाकारों के समक्ष कॉपीराइट की भी खतरा पैदा कर दिया है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी प्रयागराज के अध्यक्ष अजय सिन्हा ने क्लब के बुलेटिन को रिलीज करते हुए क्लब की गतिविधियों की आख्या प्रस्तुत की और और सभी का स्वागत किया। रोटरी के आईपीडीजी अनिल अग्रवाल ने सभी के प्रति आभार ज्ञापन क्या। कविता अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया और संचालन संजीव गोयल ने किया। इस अवसर पर क्लब के सचिव राहुल खरे, कोषाध्यक्ष ममता गुप्ता, प्रोफेसर योगेश्वर तिवारी, प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आर एन मिश्रा, डॉ अर्चना सिन्हा सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।