22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदलने वाला है प्रयागराज होकर चलने वाली दिल्ली व गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का समय

रेलवे की नई समय सारिणी एक जुलाई से लागू होगी। जिसके कारण प्रयागराज से होकर चलने वाली दिल्ली और गोरखपुर वंद भारत सहित कई ट्रेनों का समय बदल जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
train update

प्रयागराज से होकर गुजरने वाली दिल्ली और गोरखपुर वंदे भारत (vande bharat) सहित कई ट्रेनों पर समय सारिणी के बदलाव का असर पडऩे वाला है। कुछ ट्रेनों की गति बढ़ेगी, कुछ नए समय पर चलेंगी। इससे लोगों को गतंव्य तक पहुंचने में समय भी कम लगेगा। उत्तर मध्य रेलवे की लगभग 35 ट्रेनों के समय में बदलाव होगा। 15 से अधिक ट्रेनों के ठहराम का समय भी बढ़ेगा।

जिन ट्रेनों के समय में बदलाव की संभावना है, उनमें बलिया-प्रयागराज, रामबाग, मेमू, एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस, सरयू एक्सप्रेस, मनवार संगम एक्सप्रेस, श्रध्दा सेतु एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश, बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, प्रयागराज- ग्वालियर एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं। यह बदलाव 30 जून की रात 12 बजे से लागू होगा।

वर्तमान समय सारिणी जिसकी वैधता 30 सितंबर तक थी, अब वह 30 जून तक ही रहेगी। बीते कुछ सालों से रेवले विभाग अक्टूबर से नई समय सारिणी लागू करता था, लेकिन वर्तमान समय में इसे जुलाई से ही लागू किया जा रहा है।