12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

संगम नगरी में अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर का शुभारंभ, गंभीर घायलों को मिलेगा ईलाज

स्वरूप रानी नेहरू मंडल चिकित्सालय में बना है ट्रॉमा सेंटर।

2 min read
Google source verification
SRN Hospital

एसआरएन अस्पताल

इलाहाबाद. संगम नगरी को लंबे इंतजार के बाद आज बड़ी राहत मिल रही। शहर वासियों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण होने जा रहा है। स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल मंडल चिकित्सालय में आज ट्रामा सेंटर का शुभारंभ किया जाएगा। जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी। शहर में ट्रामा सेंटर पिछले एक दशक से प्रस्तावित था। लेकिन तमाम अवरोधों के के चलते सेंटर शुरू नही हो सका था। शहर में ट्रामा सेंटर शुरुआत बड़ी राहत देने वाली खबर है। अभी तक मरीजों को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में रखा जाता था। जहां बहुत गंभीर मरीजो का इलाज नही हो पा रहा था। लेकिन अब किसी भी गम्भीर स्थित में घयाल मरीजों का इलाज ट्रामा सेंटर में संभव हो सकेगा।


गौरतलब है कि स्वरूपरानी मंडल चिकित्सालय मंडल हॉस्पिटल है। यहां फतेहपुर प्रतापगढ़ कौशांबी और इलाहाबाद के मरीज पहुंचते हैं। अभी तक ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए मरीजों को लखनऊ पीजीआई रेफर करना होता था। लेकिन अब ट्रामा सेंटर के शुभारंभ से गम्भीर दुर्घटना में घयाल हुए मरीजों को सही और गलत इलाज मिल सकेगा।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रामा सेंटर का शुभारम्भ शनिवार शाम चार बजे होना है। 30 बेड के ट्रामा सेंटर में 20 बेड का जनरल वार्ड बनाया गया है। 10 बेड के अत्याधुनिक आईसीयू सेंटर बना है। ट्रामा में दो ऑपरेशन थिएटर बनाएं गए है। साथ ही मोबाइल अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन से लैस है। जिसमें न्यूरो आर्थोपेडिक बाल सर्जन सहित अलग-अलग विशेषज्ञ बैठेंगे। जांच के लिए ट्रामा में अत्याधुनिक पैथोलॉजी भी बनाई गई है, जिसमें स्वरूपरानी में पहले से मौजूद कई अत्याधुनिक मशीनों को शिफ्ट किया गया है। साथ ही ट्रामा में एमआरआई सिटी स्क्रीन जैसी अत्याधुनिक मशीनों को भी लगाया गया है।


ट्रामा में अब गंभीर रूप से घायल मरीजों का मरीजों का इलाज कम समय मे शुरू हो सकेगा। इसके लिए अभी तक लोगों को निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता था या लखनऊ पीजीआई जाना होता था। ऐसे में मरीजो को कई घण्टे का सफर तय करना पड़ता था। स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर का उद्घाटन आज चिकित्सा मंत्री आशुतोष टण्डन करेंगे। उनके साथ महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा के के गुप्ता मौजूद रहेंगे। साथ ही इलाहाबाद के सांसद श्यामाचरण गुप्ता महापौर अभिलाषा गुप्ता शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होंगे।
By Prasoon Pandey