
राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ने धोखाधड़ी मामले में प्रयागराज कारोबारी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जानिए पूरा मामला
प्रयागराज: कुंडा के विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ने ढाई करोड़ रुपये वापस न करने पर इलाहाबाद कारोबारी के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है। ग्रीनलैंड मोटर्स कंपनी के पार्टनर ने चार करोड़ रुपये उधार लिया था। कुछ महीनों बाद एक करोड़ वापस कर दिया था और जब फिर से रुपये मांगने का दबाव बना तो उसके द्वारा दिए गए घर का कागज भी जाली निकला। इस पर उदय प्रताप ने कुंडा कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
कुंडा के विधायक और पूर्व मंत्री राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह से प्रयागराज निवासी ग्रीनलैंड मोटर्स कंपनी के पार्टनर अरुण क्षेत्रफल का आना जाना था। इसके बाद अरुण ने 2019 में कंपनी घाटे में जाने की वजह से कंपनी को बचाने के लिए चार करोड़ मांगा। चार करोड़ मिलने के बाद उदय प्रताप को कुल डेढ़ करोड़ वापस किया और उसके बाद पैसा वापस करने में आनाकानी करने लगा था।
इसके बावजूद बार-बार रुपये मांगने पर उसने प्रयागराज के सिविल लाइंस म्योर रोड जोन -3 वार्ड 53 स्थित मकान गिरवी रख दिया। इसके बाद उसने दो फरवरी 2022 को पचास लाख रुपये फिर लौटाए। फिर बचे ढाई करोड़ शेष देने से इनकार कर दिया और गिरवी रखे गए घर के अभिलेख भी जाली हैं। इस पर उदय प्रताप सिंह ने कुंडा कोतवाली में तहरीर दी। उनकी तहरीर पर पुलिस ने अरुण क्षेत्रपाल, कंपनी में पार्टनर उसकी पत्नी शानू क्षेत्रपाल, भाई सुनील क्षेत्रपाल, भयाहू बीनू क्षेत्रपाल व शबनम क्षेत्रपाल के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया।
Published on:
09 May 2022 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
