
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल कार को जब्त करती प्रशासन।
प्रयागराज में 24 फरवरी को राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने एक और खुलासा किया है। उमेश पाल मर्डर में जिस कार का इस्तेमाल किया गया था, वह रुखसार नाम की महिला की है।
कौन है रुखसार
रुखसार प्रयागराज में फेमस ईट ऑन नाम से बिरायानी और कवाब पराठा की दुकान चलाने वाले नफीस के छोटे भाई की पत्नी है। नफीस अहमद ने कुछ ही महीने पहले कार रुखसार के नाम पर ट्रांसफर कर दी थी ।
नफीस पर गहराया था पुलिस का शक
पुलिस को नफीस पर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होन का शक है। फिलहाल, ईट ऑन बिरायानी दुकान का मालिक नफीस बिरयानी उर्फ नफीस अहमद पुलिस की हिरासत में है। ईट ऑन बिरायानी दुकान पर पुलिस ने ताला लगवा दिया है।
Published on:
03 Mar 2023 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
