16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमेश पाल की हत्या में इस्तेमाल कार रुखसार के नाम पर, क्या महिला भी साजिश में

Umesh Pal murder case: उमेश पाल की हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने एक और खुलासा किया है। हत्या में जिस कार का इस्तेमाल किया गया था। वह कार रुखसार नाम की महिला की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Umesh Pal  murder case Prayagraj

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल कार को जब्त करती प्रशासन।

प्रयागराज में 24 फरवरी को राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने एक और खुलासा किया है। उमेश पाल मर्डर में जिस कार का इस्तेमाल किया गया था, वह रुखसार नाम की महिला की है।

कौन है रुखसार
रुखसार प्रयागराज में फेमस ईट ऑन नाम से बिरायानी और कवाब पराठा की दुकान चलाने वाले नफीस के छोटे भाई की पत्नी है। नफीस अहमद ने कुछ ही महीने पहले कार रुखसार के नाम पर ट्रांसफर कर दी थी ।

यह भी पढ़ेंः तेजस एक्सप्रेस में विदेशी लड़की से RPF सिपाही ने की छेड़छाड़, टॉयलेट में खींच KISS की कोशिश

नफीस पर गहराया था पुलिस का शक
पुलिस को नफीस पर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होन का शक है। फिलहाल, ईट ऑन बिरायानी दुकान का मालिक नफीस बिरयानी उर्फ नफीस अहमद पुलिस की हिरासत में है। ईट ऑन बिरायानी दुकान पर पुलिस ने ताला लगवा दिया है।