Prayagraj murder case का नया वीडियो वायरल; गोली-बम के बीच ये महिला बना रही थी वीडियो, पुलिस के लिए बनी पहेली
प्रयागराज हत्याकांड से जुड़ा एक और सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है की घटना के दौरान काली रंग की गाड़ी से आई एक महिला वीडियो बना रही है । सवाल इस बात का है कि कौन है ये महिला जो बिना डर के खड़ी होकर शूटआउट का वीडियो बना रही है । पुलिस अब इस महिला को तलाश रही है ।