15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Umesh Pal Murder Case: उमेश को मारी गई थी सात गोलियां, घर की सुरक्षा बढ़ाई

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में उमेश पाल को सात गोलियां मारी गई थीं। छह गोलियां शरीर को भेदते हुए आरपार हो गईं। जबकि एक गोली फंस गई थी।

2 min read
Google source verification
Umesh Pal Murder Case

रविवार को उमेश पाल के परिजनों को स्थानीय विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ढांढस बंधाया।

प्रयागराज में शुक्रवार देर शाम उमेश को सात गोलियां मारी गईं। माना जा रहा है कि शूटर अपने टारगेट उमेश को किसी भी हाल में जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे और इसीलिए उन पर एक-एक कर कई गोली दागी गईं। गनर संदीप निषाद को दो गोलियां लगीं। इसमें पेट में लगी गोली घातक हो गई। हालांकि डाक्टरों के पैनल ने मौत का कारण हैमरेजिंग शॉक माना। रविवार सुबह उमेश पाल के घर शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
शार्प शूटरों ने उमेश पाल को गोलियों से छलनी कर दिया था। पिस्टल और रायफल से उन पर गोलियां बरसाई गईं, जिसमें उन्हें सात गोली लगी। छह गोली शरीर को भेदते हुए आरपास हो गई, जबकि एक गोली फंस गई थी। दोनों सरकारी गनर को भी दो-दो गोली मारी गई। शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम हुआ तो उमेश की हालत देख डाक्टर भी हैरान रह गए। उधर, शूटरों की तलाश में एसटीएफ सहित कई टीमें छापेमारी कर रही हैं।

घर के बाहर पुलिस और पीएसी तैनात
बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर संदीप की शुक्रवार रात सनसनीखेज अंदाज में हत्या कर दी गई थी। इसके तीसरे दिन पीड़ित परिवार की सुरक्षा में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। घर के भीतर से बाहरी छोर तक फोर्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

इन जेलों में रची गई साजिश, पुलिस कर रही जांच
विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की गनर समेत सनसनीखेज तरीके से हत्या की साजिश के तार अहमदाबाद और बरेली जेल से जुड़ रहे हैं। साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद और बरेली जिला कारागार से उसका भाई पूर्व विधायक अशरफ अपने करीबियों और गुर्गों के संपर्क में रहते हैं। इसके अलावा प्रयागराज से पारिवारिक लोग और करीबी अक्सर जेल में मिलने भी जाते हैं।ऐसे में पुलिस इस एंगल पर तहकीकात कर रही है कि जेल से पूरा खेल हुआ है। एसटीएफ बरेली और साबरमती जेल जाकर अतीक और उसके भाई अशरफ की शूटआऊट में भूमिका के बारे में छानबीन कर रही है।