
उमेश पाल अपहरण मामले में आज कोर्ट से अतीक समेत तीन लोगों को उम्र कैद की सजा मिली है। उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक, अशरफ समेत 10 लोग आरोपी थे। अशरफ समेत 7 लोगों को कोर्ट ने बरी कर दिया है।
कोर्ट का फैसला आने के बाद उमेश की पत्नी जया पाल पहली बार मीडिया के सामने आई। उमेश की पत्नी और मां ने कोर्ट के फैसले की तारीफ की। उमेश की पत्नी जया पाल ने कहा कि अपहरण मामले में जज ने जो निर्णय लिया, वो सही है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रार्थना करूंगी कि अतीक अहमद और उसके परिवार को जब तक खत्म नहीं किया जाएगा, तब तक ये आतंक चलता रहेगा।
“मैं गाड़ी पलटने की नहीं, लेकिन फांसी की मांग करूंगी”
उमेश पाल की हत्या के मामले में उनकी पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं यह लडाई आगे लड़ूंगी। उन्होंने कहा मुझे न्याय चाहिए, आतंक नहीं चाहिए। मैं चाहती हूं कि जैसे भी हो इसका आतंक खत्म हो। ये लोग जेल के अंदर भी रह कर घटना को अंजाम दे सकते हैं। मैं चाहती हूं कि अतीक-अशरफ नहीं बचने चाहिए। मैं गाड़ी पलटने की नहीं, लेकिन फांसी की मांग करूंगी। मेरे परिवार पर भी हमला हो सकता है। इसलिए इसे जड़ से खत्म किया जाना चाहिए।
“मेरे बेटे को तीन दिनों तक रखा था कैद”
वहीं उमेश पाल की मां ने कहा कि जब मेरे बेटे का अपहरण किया गया था। उस समय उसको तीन दिन तक घर के कमरे में कैद करके रखा गया था। उस समय भी मरवा सकता था, लेकिन उस समय उमेश बच गया और लड़ाई लड़ता रहा।
उन्होंने कहा कि आज तक अतीक से किसी ने आंख न मिलाई, लेकिन मेरा बेटा शेर की तरह लड़ता रहा। वह अपने फैसले का इंतजार करते हुए उसे उम्मीद थी कि अब मेरा मामला खत्म हो रहा था और उसे उम्मीद थी कि अब अतीक को सजा मिलेगी। लेकिन उन लोगों ने 16 - 17 साल के बाद भी अपना बदला ले लिया।
यह भी पढ़ें: Atiq Ahmed: मुख्तार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से सजा हो सकती है तो अतीक को क्यों नहीं? आइए जानते हैं?
बता दें कि उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद सहित तीनों अभियुक्तों को दोषी पाए जाने के बाद उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही तीनों दोषियों पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
Updated on:
28 Mar 2023 03:42 pm
Published on:
28 Mar 2023 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
