
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री आर.डी.यादव
प्रयागराज: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री व ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के उपाध्यक्ष आर. डी. यादव ने बताया कि आज दिनांक 15 दिसंबर को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई। यह बैठक रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री और पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा(जेएफआरओपीएस) के संयोजक की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में लिया गया यह निर्णय
इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 8 जनवरी 2024 से 11 जनवरी 2024 तक संबद्ध यूनियन की शाखाएं लगातार क्रमिक भूख हड़ताल करेंगी।जिसका मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन बहाली के संदर्भ में होगा 15 जनवरी 2024 के पहले फिर स्टीयरिंग कमेटी की मीटिंग बुलाई जाएगी जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दों पर वृहद रूप से चर्चा की जाएगी और अनिश्चितकालीन हड़ताल की तारीख तय की जाएगी स्टीयरिंग कमेटी में शामिल पदाधिकारियों के मतानुसार पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर हड़ताल की संभावना जताई है
महामंत्री ने दिए ये आदेश
यूनियन के पदाधिकारी सक्रिय कार्यकर्ता व कर्मचारियों को निर्देश दिए गया है कि शाखाएं अपने-अपने क्षेत्र में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर बैठके,आम सभाएं करके जन समर्थन लेंगी।पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर जन आंदोलन के रूप में लोगों को हड़ताल पर जाने के लिए तैयार रखेंगे।
प्रयागराज में नॉर्थ सेंट्रल मेंस यूनियन के केंद्रीय कार्यालय में महामंत्री आर.डी.यादव के साथ एस पी यादव,ए. के. सिंह, नागेंद्र बहादुर सिंह,एस के सिंह,राजू प्रसाद, विजेंद्र कुमार, आतिफ मोइन,संजीत कुमार, गुलाब सिंह, आर के राय, बीपी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Published on:
15 Dec 2023 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
