1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव की तारीख घोषित , 13 को काउंसिल की बैठक

निलंबित सचिव रामजीत सिंह को बहाल करने के आदेश पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने रोक लगा दी

2 min read
Google source verification
UP Bar Council President and Vice President Elect on June 14

यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव की तारीख घोषित , 13 को काउंसिल की बैठक

प्रयागराज 21मई । उप्र बार काउंसिल के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और समितियों का चुनाव 14 जून को होगा। इससे पूर्व 13 जून कोकाउंसिल की बैठक होगी, जिसमें चुनाव की रूपरेखा तय की जाएगी। बृहस्पतिवार को काउंसिल सदस्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से बार काउन्सिल के सदस्य बलवंत सिंह को कार्यवाहक सदस्य सचिव मनोनीत किया गया। साथ ही बार काउन्सिल के निलम्बित सचिव डा रामजीत सिंह यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनको 15 दिन में जवाब देने का निर्देश दिया गया है।

बार काउंसिल के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेद्र मिश्र नगरहा की अध्यक्षता में हुई बैठक में काउन्सिल के 25 में से 21 सदस्य मौजूद थे। निवर्तमान अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने भी बैठक में भाग लिया। बैठक में तय किया गया कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्यकाल नौ जून को समाप्त हो रहा है। इसलिए जल्दी से जल्दी नया चुनाव करा लिया जाए। 14 जून की तिथि इसके लिए नियत की गई है। वकीलों को आर्थिक सहायता देने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। जिस पर कहा गया कि हाईकोर्ट ने न्यासी समिति को वकीलों की मदद करने का आदेश दिया है। निलंबित सचिव रामजीत सिंह को बहाल करने के आदेश पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने रोक लगा दी है। इसलिए उनको कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उल्लेखनीय है कि निलंबित अध्यक्ष हरिशंकर सिंह की कार्यप्रणाली से सदस्यों में जबरदस्त आक्रोश था। रामजीत ‌सिंह पर लगे गंभीर आरोपों के बावजूद अध्यक्ष ने उनको बहाल कर दिया था। सदस्यों की शिकायत पर बीसीआई अध्यक्ष मनन मिश्र ने हरिशंकर सिंह के अधिकार छीन लिए और उनके सभी निर्णयों पर रोक लगा दी तथा उपाध्यक्ष को कार्यवाहक अध्यक्ष का कार्यभार सौंप दिया है। इसके बाद बृहस्पतिवार को हुई पहली बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र नगरहा के अलावा निवर्तमान अध्यक्ष हरिशंकर सिंह्ए सदस्यगण बलवंत सिंह अब्दुल रज्जाक रोहिताश्व अग्रवाल मधुसूदन त्रिपाठी पांचू राम मौर्य अरुण कुमार त्रिपाठी अमरेंद्र नाथ सिंह अजय कुमार शुक्लए अजय यादव जानकी शरण पांडेय शिव किशोर गौड़ अखिलेश कुमार अवस्थी श्रीश कुमार मेहरोत्रा जय नारायण पांडेय प्रदीप कुमार सिंह अंकज कुमार मिश्र राजेश पाठक प्रशांत सिंह अटल और परेश मिश्र उपस्थित थे।