
UP bar council
प्रयागराज. यूपी बार काउंसिल के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र मिश्र नगरहा के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कानपुर में कोरोना पॉजिटिव वकीलों के संपर्क में आने की जानकारी मिलने पर उन्होंने शुक्रवार को प्राइवेट लैब में जांच के लिए नमूना दिया था, जो आज नेगेटिव आया है। कार्यालय अधीक्षक बृज मोहन ने बताया कि रिपोर्ट नेगेटिव आने के कारण 17 जून तक बार कौंसिल दफ्तर बंद रखने का आदेश निरस्त कर दिया गया है। बार काउंसिल कार्यालय सोमवार को निर्धारित समय के अनुसार खुलेगा।
उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए कार्य करने को कहा गया है। गौरतलब है कि देवेंद्र मिश्र नगरहा के कानपुर कार्यक्रम में शरीक होने और वहां कोरोना पॉजिटिव वकीलों के संपर्क में आने के कारण एहतियातन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के लिए रविवार को प्रस्तावित चुनाव टाल दिया गया। यह चुनाव अब पांच जुलाई को होगा।
Published on:
14 Jun 2020 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
