1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Compartment Exam 2023: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का कंपार्टमेंटल एग्‍जाम शेड्यूल जारी, जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

UP Board Compartment Exam 2023: 15 जुलाई को यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का कंपार्टमेंटल एग्जाम होगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

2 min read
Google source verification
up_board_exam.jpg

शिवरात्रि के दिन यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का कंपार्टमेंटल एग्जाम होगा।

UP Board Compartment Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट की परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा करके डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अपने स्‍कूल से भी एडमिट कार्ड प्राप्‍त कर सकते हैं।

इस साल, कुल 44,669 उम्मीदवार कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें से 18,400 छात्र हाईस्कूल परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि 26,296 छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षाएं 2 शिफ्ट में कराई जाएंगी। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 बजे के बीच होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 6.15 बजे तक होगी।

यह भी पढ़ें: सपा के पुराने साथी नाराज, क्या 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में नए गठबंधन बना पाएंगे अखिलेश?
कैंडिडेट्स इस बात का रखें ध्यान
कैंडिडेट्स को परीक्षा के समय मोबाइल फोन और गैजेट्स ले जाना सख्त मना है। एग्जाम हॉल पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा। वहीं, प्रश्न पत्रों के पैकेट को केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट के सामने खोला और वितरित किया जाएगा। कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। एग्जाम में केवल वे कैंडिडेट्स भाग ले सकेंगे, जिन्होंने आवेदन किया होगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

2. इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

3. पर्सनल डिटेल्स डाल करके सबमिट करें।

4. एडमिट कार्ड आ जाएगा।

5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करके एक फोटो कॉपी अपने पास रख लें।

15 जुलाई को है शिवरात्रि
वहीं, 15 जुलाई को शिवरात्रि पर्व पड़ रहा है। ऐसे में इस दिन छुट्टी है। छुट्टी के अलावा कावड़ यात्रा के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभावित रहता है। आने- जाने के लिए साधन बंद रहते हैं। ऐसे में कैसे परीक्षार्थी केंद्रों तक पहुंचेंगे। यह स्थिति शिक्षकों और प्रधानाचार्य के सामने भी रहेगी।

यह भी पढ़ें: अखि‍लेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- बदहाल हैं स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पतालों में न डॉक्टर, न ही दवाएं हैं