
UP Board
इलाहाबाद. यूपी के इलाहाबाद का नाम बदले जाने के बाद अब 1923 से स्थापित दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था यूपी बोर्ड (माध्यमिक शिक्षा परिषद) इलाहाबाद ने भी अपना नाम बदलकर यूपी बोर्ड प्रयागराज कर लिया है। शनिवार को बोर्ड की ओर से नाम में बदलाव की सूचना जारी होने के साथ ही इसे कामकाज में प्रयोग किया जाने लगा है। यूपी बोर्ड के नाम में बदलाव के साथ ही इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय ने भी अपना नाम बदलकर प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय कर लिया है। इस बारे में परिषद की सचिव की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
1921 में स्थापित माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) इलाहाबाद को अब 97 वर्ष बाद यूपी बोर्ड प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा। यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की ओर से इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किए जाने के बाद कार्यालय की ओर से अधिसूचना जारी करके इसे शासकीय पत्रों में प्रयोग में लाया जाने लगा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट में बदलाव के साथ इसके कार्यालय के बाहर के मुख्य द्वार पर लगे बोर्ड को पेंट करके इलाहाबाद की जगह प्रयागराज कर दिया जाएगा। यूपी बोर्ड का नाम बदले जाने के बाद मुख्यालय के ठीक सामने स्थित यूपी बोर्ड के इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय का नाम बदलकर प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय कर दिया है। क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव शिव प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि कार्यालय का नाम अब प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय हो गया है। उन्होंने बताया कि कार्यालय के काम में अब प्रयागराज का उपयोग शुरू हो गया है।
Published on:
28 Oct 2018 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
