15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी बोर्ड इन 400 से ज्यादा कॉलेजों को कर रहा ब्लैक लिस्टेड , नहीं होगी यहां परीक्षाएं

सख्त तेवर में बोर्ड के अधिकारी दिख रहा सरकार का दबाव

2 min read
Google source verification
UP board blacklisted these colleges

यूपी बोर्ड इन 400 से ज्यादा कॉलेजों को कर रहा ब्लैक लिस्टेड , नहीं होगी यहां परीक्षाएं

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड ) आगामी 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए निर्धारण से पहले डिबार कॉलेजों की सूची जारी करेगा।डिबार यानी वे कालेज जिन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाना है। बोर्ड द्वारा ऐसे कालेजों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही परीक्षा समिति उस पर अंतिम मुहर लगाएगी। जानकारी के अनुसार अब तक 400 कालेजों को काली सूची में डालने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। बोर्ड के अधिकारी नकल बिहीन परीक्षा कराने के लिए कमर कसे हुए हैं ताकि किसी भी तरह का विवाद परीक्षा को लेकर न हो।

गौरतलब है की माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा तैयारियां शुरू हो गई है। शासन परीक्षा के लिए नीति पहले जारी कर चुका है। सभी कालेजों से आधारभूत सूचनाएं भी मंगाई जा चुकी है। परीक्षा केंद्रों पर राउटर व ब्रॉडबैंड सुविधा शुरू कराने के लिए अलग से कालेजों को मौका दिया गया है ।अब बोर्ड नीति किस समय सारणी के मुताबिक केंद्र निर्धारण की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस प्रक्रिया के शुरू होने से पहले डिबार करने वाले कॉलेजो की सूची बोर्ड जारी करेगा।


इस काली सूची में उन विद्यालयों कॉलेजों को रखा जा रहा है। जहां पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल पेपर आउट गलत पेपर खोलने दोबारा परीक्षा कराने सहित तमाम विवादित मामले सामने आए थे। इस तरह की अनियमितताओं वाले कॉलेजों की लिस्ट तैयार कर क्षेत्रीय पर सचिवों से मांगी जा रही है। कहा जा रहा है कि सूची में ठीक है 400 कालेजों को रखा गया है। उस पर अंतिम निर्णय परीक्षा समिति करेगी। जिससे उनकी संख्या कम या फिर ज्यादा हो सकती है। बोर्ड चिन्हित कॉलेजों की सूची इसी सप्ताह के अंत तक जारी कर सकता है।
बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा की नकल बिहीन परीक्षा हो इसका पूरा ध्यान रखा जा है। जो सेंटर विवादित रहे है उनके लिए ये प्रक्रिया की जा रही हालाकि इनकी संख्या कितनी होगी यह नही कहा जा सकता लेकिन किसी भी विवादित विद्यालय को केंद्र नही बनाया जाएगा।