15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी बोड: मार्कशीट और सर्टिफिकेट में त्रुटि है या खो गई तो पंद्रह दिनों में हो जाएगा समाधान

प्रयागराज: यूपी बोर्ड की नई पहल से लोगों को काफी राहत मिलेगी। अब मार्कशीट, सर्टिफिकेट में त्रुटि होने या खो जाने पर मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
up_board_portal.jpg

प्रयागराज: आनलाइन सेवाओं के दौर में यूपी बोर्ड ने भी बहुत बड़ी आनलाइन सेवा शुरू की है। इससे मार्कशीट खो जाने या मार्कशीट और सर्टिफिकेट में त्रुटि होने पर द्वितीय प्रति बनवाने के लिए कहीं दौडऩे की जरूरत नहीं होगी, और ना ही मुख्यालयों का चक्कर काटना पड़ेगा, बल्कि आनलाइन ही समस्याओं का समाधान मात्र १५ दिनों के भीतर कर दिया जाएगा। इस व्यवस्था के लिए शनिवार को समाधान पोर्टल का शुभारंभ कर दिया गया।

यह होगी प्रक्रिया
यूपी बोर्ड द्वारा बनाए गए पोर्टल पर समाधान पाने के लिए सबसे पहले आनलाइन आवेदन करना होगा। इसके उपरांत पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी। इसके बाद पोर्टल पर लागइन करने के लिए यूजर आईडी मिलेगी। जिसमें अपनी समस्या का चयन करते हुए आवश्यक अभिलेख अपलोड करने होंगे। प्रक्रिया पूर्ण करने पर सारा अभिलेख स्वत: ही क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दिया जाएगा। जिसके बाद १५ दिनों के भीतर समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके अलावा आवेदक पंजीकरण संख्या से अपने आवेदन को ट्रैक भी कर सकेंगे।