
प्रयागराज: आनलाइन सेवाओं के दौर में यूपी बोर्ड ने भी बहुत बड़ी आनलाइन सेवा शुरू की है। इससे मार्कशीट खो जाने या मार्कशीट और सर्टिफिकेट में त्रुटि होने पर द्वितीय प्रति बनवाने के लिए कहीं दौडऩे की जरूरत नहीं होगी, और ना ही मुख्यालयों का चक्कर काटना पड़ेगा, बल्कि आनलाइन ही समस्याओं का समाधान मात्र १५ दिनों के भीतर कर दिया जाएगा। इस व्यवस्था के लिए शनिवार को समाधान पोर्टल का शुभारंभ कर दिया गया।
यह होगी प्रक्रिया
यूपी बोर्ड द्वारा बनाए गए पोर्टल पर समाधान पाने के लिए सबसे पहले आनलाइन आवेदन करना होगा। इसके उपरांत पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी। इसके बाद पोर्टल पर लागइन करने के लिए यूजर आईडी मिलेगी। जिसमें अपनी समस्या का चयन करते हुए आवश्यक अभिलेख अपलोड करने होंगे। प्रक्रिया पूर्ण करने पर सारा अभिलेख स्वत: ही क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दिया जाएगा। जिसके बाद १५ दिनों के भीतर समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके अलावा आवेदक पंजीकरण संख्या से अपने आवेदन को ट्रैक भी कर सकेंगे।
Published on:
07 Jan 2024 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
