
UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2025 की तैयारियां अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुकी हैं। बोर्ड द्वारा किसी भी समय रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स — upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.nic.in — पर जाकर चेक कर सकेंगे।
बोर्ड सूत्रों के अनुसार, आंसरशीट की जांच काफी पहले पूरी हो चुकी है और अब रोल नंबर के अनुसार अंक दर्ज करने की प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है। जिन छात्रों के किसी विषय के अंक रुके हुए थे, उनका मिलान कर अपडेट कर दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षार्थियों के संशोधित विवरण भी बोर्ड पोर्टल पर अपडेट किए जा चुके हैं।
कब तक आ सकता है रिजल्ट?
बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने स्पष्ट किया है कि परिणाम 25 अप्रैल से पहले घोषित नहीं किया जाएगा। अनुमान है कि 24 अप्रैल के बाद किसी भी दिन रिजल्ट जारी हो सकता है।
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 54,37,233 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 10वीं और 12वीं दोनों के परीक्षार्थी शामिल हैं।
कहां से मिलेगा रिजल्ट नोटिफिकेशन?
रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय को लेकर अधिसूचना जल्द ही माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी की जाएगी। इसमें यह जानकारी होगी कि परिणाम कब, कितने बजे और किस पोर्टल पर जारी किया जाएगा तथा इसे कौन अधिकृत रूप से जारी करेगा।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और विश्वसनीय समाचार माध्यमों पर नजर बनाए रखें ताकि किसी भी अपडेट की जानकारी सबसे पहले मिल सके।
Published on:
22 Apr 2025 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
