18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्र छात्राओं की समस्याओं को तेजी से हल कर रहा यूपी बोर्ड का समाधान पोर्टल

यूपी बोर्ड के छात्र छात्राओं की समस्याओं का समाधान करने का काम अब समाधान पोर्टल से किया जा रहा है। समाधान पोर्टल यह काम बहुत आसानी और तेजी से कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
samadhan_portal.jpg

छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए यूपी बोर्ड द्वारा एक महीने पहले समाधान पोर्टल लांच किया गया था। इस पोर्टल के माध्यम से बोर्ड के छात्र छात्राएं अपनी किसी भी गड़बड़ी और त्रुटि का समाधान आसानी से पा सकते हैं। इसके पहले किसी भी त्रुटि को सही कराने के लिए बोर्ड आफिस का चक्कर लगाना पड़ता था और उसे ठीक कराने में काफी समय भी लग जाता था। इस समस्या को समाप्त करने के लिए ही यूपी बोर्ड द्वारा इस पोर्टल की शुरूआत की गई और लोगों ने इसपर आवेदन करके तेजी से अपनी समस्याओं का समाधान आसानी से प्राप्त किया।

एक महीने में 1694 शिकायतों का हुआ निस्तारण
छह जनवरी को सामधान पोर्टल का शुभारंभ किया गया था। एक महीने के भीतर इस पोर्टल के माध्यम से 1694 समस्याओं का सामधान किया गया है। पोर्टल पर छात्र छात्राओं के अंकपत्र और प्रमाण पत्र में त्रुटियों, अंकपत्र की द्वितीय प्रतिलिपि निर्गत करने संबंधी शिकायतें आई थीं। जिसे एक माह के भीतर दुरूश्त कर दिया गया।

समाधान पोर्टल पर ऐसे करें शिकायत
बोर्ड से जुड़ी अपनी किसी भी समस्या के लिए छात्र छात्रांए यूपी बोर्ड के सामाधान पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर सामाधान पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी। साथ ही समस्या से संबंधित आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न किए जाएंगे। अपलोड करने के बाद यह सीधे बोर्ड आफिस को प्राप्त होती है और वहां से शिकायत कर्ता की समस्या का निस्तारण कर उसकी जानकारी भी पोर्टल के माध्यम से दी जाती है।