27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP By-Election 2024: यूपी उपचुनाव में गाजियाबाद, खैर के बाद कांग्रेस के लिए ये सीट छोड़ सकती है सपा

UP by-election: यूपी उपचुनाव से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। कांग्रेस और सपा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बनती नजर आ रही है। खबर है कि गाजियाबाद, खैर के अलावा सपा फूलपुर की सीट कांग्रेस को दे सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification

यूपी में नौ सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। अब इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देर रात कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद सपा कांग्रेस को फूलपुर की सीट देने पर विचार कर रही है। बता दें कि फूलपुर से सपा ने मुस्तफा सिद्दीकी को टिकट दे रखा है। सपा कांग्रेस को तीन सीटें देने को तैयार हो गई हैं। बता दें कि फूलपुर सीट से सपा ने मुर्तजा सिद्दीकी को उम्मीदवार घोषित कर रखा है। मगर कांग्रेस के खाते में यह सीट जाने पर मुस्तफा सिद्दीकी की दावेदारी पर कमजोर पड़ती दिख रही है।

कांग्रेस के लिए फूलपुर सीट छोड़ सकती है सपा 

यूपी में कांग्रेस का दबाव काम करता हुआ दिख रहा है। कांग्रेस ने पांच सीटों की मांग कर रही थी। चर्चा यहां तक शुरू हो गई थी कि कांग्रेस उपचुनाव से किनारा कर सकती है। लेकिन अब नजारा कुछ बदलता हुआ नजर आ रहा है। अब लोगों कि नजर इस पर टिकी हैं कि उपचुनाव में सपा कांग्रेस को किन-किन सीटों पर मौका देती है।

यह भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी ने दोनों जगह जनता को बेवकूफ बनाया’, वायनाड उपचुनाव पर भाजपा नेता का तंज

नमांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 

गठबंधन की सीटें फाइनल होने से पहले ही सपा ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे। करहल से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, मझवां से ज्योति बिंद, मीरापुर से सुम्‍बुल राणा और कटहरी से शोभावती वर्मा को टिकट दिया गया है। बता दें कि नामांकन के लिए लास्ट डेट 25 अक्टूबर है। नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर होगी। मतदान 13 नवंबर को और मतगणना 23 नवंबर को होगी।