
UP Assembly Election 2022: राजा भैया और गुलशन भैया के बीच चल रहे युद्ध में आया नया मोड़, चुनावी जंग के बाद जाने क्यों शुरू हुआ 'एफआईआर वॉर'
प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव का आज आखिर मतदान का दिन है। लेकिन यूपी के कुंडा विधानसभा सीट की लड़ाई सांत होने का नाम नहीं ले रही है। कुंडा सीट पर राजा भैया और गुलशन भैया राजनीति में एक दूसरे आमने-सामने चुनावी मैदान में उतरे लेकिन राजनीति लड़ाई अब जमीनी लड़ाई तब्दील होती नजर आने लगी है। चुनावी जंग के बाद अब दोनों के समर्थकों के बीच 'एफआईआर वार' शुरू हो गया है। इसी क्रम में गुलशन यादव के समर्थकों ने एक और एफआईआर दर्ज कराया। अब तक नौंवी रिपोर्ट दर्ज हो चूंकि है।
जुबानी जंग के बाद अब एफआईआर वॉर शुरू
यूपी की सबसे हॉट सीट कुंडा में चुनावी रंजिश के चलते विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजाभैया व गुलशन यादव के समर्थकों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई थी। दोनों प्रत्याशी एक दूसरे पर जमकर बरसे और उसके बाद फिर समर्थकों पर जमकर जुबानी जंग हुआ। मतदान हुआ और उसके बाद ऑडियो वॉर हुआ फिर अब दोनों के बीच एफआईआर वॉर शुरू हो गया है। मतदान के दौरान पैरामिलिट्री, पीएसी, थानों की पुलिस व गैरजनपद से आई फोर्स की तैनाती के बावजूद जमकर बवाल हुआ था। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव और राजा भैया के समर्थकों के बीच एक दूसरे के खिलाफ कुल सात एफआईआर दर्ज कराए गए थे।
दर्ज हुआ एक और एफआईआर
कुंडा पुलिस ने शनिवार को देर रात इसी मामले में एक और एफआईआर दर्ज की। प्राथमिक रिपोर्ट में दर्ज जानकारी के अनुसार अभिषेक मिश्र निवासी फरेन्दूपुर थाना कुंडा ने पुलिस को बताया कि दो मार्च की शाम वह घर लौट रहा था। तभी रास्ते में देवांश तिवारी, सुमित शुक्ला, अनंत तिवारी निवासीगण बनवारी थाना संग्रामगढ़ व छह अज्ञात लोगों ने उसे रोककर हमला कर दिया और जब वह बचाकर भागा तो हवाई फायर किया। बाइक भी तोड़ दी गई। पुलिस मिले प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार नौंवी मुकदमा दर्ज किया है। लोगों ने बताया कि हमले करने वाले राजा भैया के समर्थन है और रिपोर्ट दर्ज कराने वाला गुलशन यादव के समर्थन है।
Updated on:
07 Mar 2022 05:49 pm
Published on:
07 Mar 2022 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
