11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सात साल बाद आई भर्ती ने बनाया रिकॉर्ड, 14 दिन में 2.5 लाख युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शुरू की गई एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भर्ती की घोषणा के बाद सिर्फ 14 दिनों में 2.5 लाख से ज्यादा नए वन टाइम रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
14 दिन में 2.5 लाख युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

14 दिन में 2.5 लाख युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

UP LT Grade Teacher Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शुरू की गई एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भर्ती की घोषणा के बाद सिर्फ 14 दिनों में 2.5 लाख से ज्यादा नए वन टाइम रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए हैं। यूपीपीएससी ने 29 जुलाई से सहायक अध्यापक के 7,466 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इससे पहले 14 जुलाई को भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके बाद से अभ्यर्थियों में इस परीक्षा को लेकर रुचि लगातार बढ़ती गई।

रजिस्ट्रेशन की रफ्तार से दिखा उत्साह

जब विज्ञापन जारी हुआ था तब आयोग के पास 21.75 लाख OTR पंजीकरण थे। छह दिन के अंदर यह आंकड़ा 22.26 लाख तक पहुंच गया और अगले नौ दिनों में रिकॉर्ड तेजी से बढ़कर 24.23 लाख हो गया। इस तरह सिर्फ 14 दिन में ही करीब 2.5 लाख नए अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया।

पिछली भर्ती से ज्यादा प्रतिस्पर्धा

गौरतलब है कि पिछली एलटी ग्रेड भर्ती 2018 में हुई थी, जिसमें 15 विषयों के लिए 10,768 पदों पर भर्ती निकली थी और करीब साढ़े चार लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस बार पद भले ही घटकर 7,466 रह गए हैं, लेकिन सात साल बाद भर्ती शुरू होने और सरकारी नौकरी की बढ़ती मांग के कारण इस बार प्रतिस्पर्धा काफी तेज रहने की संभावना है।

पिछला रिकॉर्ड टूटने की संभावना

विशेषज्ञों का मानना है कि जिस रफ्तार से आवेदन हो रहे हैं, यह भर्ती यूपीपीएससी की आरओ-एआरओ परीक्षा 2023 के 10.76 लाख आवेदन का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।