23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Monsoon: यूपी में बदलेगा मौसम, आ गई मॉनसून की तारीख, आज भी इन जिलों में बारिश का अलर्ट

यूपी में मौसम अब बहुत जल्द बदलने वाला है। आज कई जिलों में बारिश के आसार हैं। इसके आलावा मौसम विभाग ने प्रदेश में मानसून के प्रवेश की तारीख भी क्लियर कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

UP monsoon date: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संकेत दिए हैं कि राज्य में मौसम अब करवट लेने वाला है। जहां एक ओर लोग सूरज की तपिश और गर्म हवाओं से बेहाल हैं, वहीं दूसरी ओर अब उन्हें मॉनसून की ठंडी फुहारों का इंतजार है – जो जल्द ही खत्म होने वाला है।

सोमवार से मौसम में बदलाव, आज ही हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही, 15 जून यानी आज भी कई जिलों में बारिश के आसार हैं। बारिश के साथ तेज़ हवाएं और गरज-चमक भी हो सकती है। अनुमान है कि कुछ इलाकों में हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुँच सकती है।

मॉनसून कब पहुंचेगा यूपी में?

आईएमडी का कहना है कि 16 से 18 जून के बीच मॉनसून बिहार में दस्तक देगा, जिसके बाद यह तेजी से उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा। ऐसे में 18 जून के बाद किसी भी समय मॉनसून यूपी पहुंच सकता है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी।

आज इन जिलों में बरस सकते हैं बादल

आज जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें शामिल हैं:
कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, झांसी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली, गोरखपुर, प्रयागराज, संतकबीरनगर, बस्ती, बलिया, अमेठी, देवरिया, मऊ, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, इटावा और औरैया।

मौसम में बदलाव के दौरान सावधानी की जरुरत

राज्य के लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम के बदलाव के लिए तैयार रहें। बिजली चमकने और तेज़ हवाओं की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतना ज़रूरी है।


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग