8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवेक तिवारी की हत्या के बाद यूपी पुलिस के बगावती सुर, आरोपी सिपाही के समर्थन में बुलाई गई बड़ी बैठक

इस कार्रवाई के विरोध में इस दिन को काला दिवस का नाम दिया गया है

2 min read
Google source verification
up news

एप्पल कंपनी के मैनेजर की हत्या के बाद, यूपी पुलिस के बगावती सुर, आरोपी सिपाही के समर्थन सामूहिक अवकाश पर जा सकते हैं पुलिसकर्मी!

इलाहाबाद. पांच दिन पहले एप्पल कंपनी के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के बाद आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप पर कार्रवाई के खिलाफ यूपी पुलिस ने विरोध की तैयारी शुरू कर दिया है। पुलिस के लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया है कि बड़े अधिकारी दबाव में आकर दोनों सिपाहियों पर मनमाना कार्रवाई कर रहे हैं। विरोध इस कदर बढ़ गया है कि आगामी 5 अंक्टूबर को इलाहाबाद में एक बड़ी मीटिंग बुलाई है। साथ ही इस कार्रवाई के विरोध में इस दिन को काला दिवस का नाम दिया गया है।

जी हां यूपी राज्य पुलिस कर्मचारी परिषद के अराजपत्रित संगठन की तरफ से पुलिस के जवानों को उनके वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजा जा रहा है। जिसमें विवेक तिवारी हत्याकांड में सिपाहियों पर कार्रवाई को एकतरफा बताया जा रहा है। इस कार्रवाई के विरोध में पुलिस के जवानों का साथ देने की अपील की गई है। साथ ही पुलिस के सिपाहियों पर कार्रवाईकी निंदा की गई है। इन सिपाहियों के समर्थन में एक अन्य संगठन पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन यूपी ने भी 5 अक्टूबर को काला दिवस मनाने का ऐलान किया है। चर्चा इस बात की है कि इस बैठक में पुलिस की बड़ी रूपरेखा तय होगी।

प्रशांत की पत्नी को भी मिल रहा समर्थन

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि पुलिस ने इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। कार्रवाई के बाद से ही पुलिस के समर्थन में ही मुहिम छिड़ी हुई है। प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी की अपील पर केस लड़ने के लिए उसके अकाउंट में लाखों रुपए ट्रान्सफर भी हो चुके हैं। 1 अक्टूबर तक राखी के अकाउंट में 5.28 लाख रुपए जमा हो चुके थे।

6 अक्टूबर को भी यूपी राज्य पुलिस कर्मचारी परिषद बैठक

वहीं यूपी राज्य पुलिस कर्मचारी परिषद की ओर से भी इलाहाबाद में एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, अवकाश की समस्या, आत्महत्या और हत्या के विरोध से जुड़ी रूपरेखा तय होगी। चर्चा तो यहां तक है कि इस बैठक में विवेक हत्या कांड को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। यूपी राज्य पुलिस कर्मचारी परिषद के एक पदाधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर यहां तक कहा कि, सूबे के सभी पुलिस सिपाही एक दिन के अवकाश पर जाएंगे। भले ही वह एक घंटे के लिए हो या फिर एक दिन के लिए। इस प्लान से साफ है कि पुलिस के जवान इस मामले को लेकर कितने आक्रोशित है।