इलाहाबाद. करीब छह फीट तीन ईंच की हाइट, गोरा रंग, आंखों पर स्टाइलिश काला चश्मा पहली नजर में वो देखने में किसी फिल्मी के हीरो जैसे ही दिखते हैं, लेकिन हकीकत में वो रील की जगह रियल लाइफ के हीरो हैं। हम बात कर रहे हैं इलाहाबाद क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अनिरूद्ध सिंह की। पुलिस में अपनी पर्सनालिटी के साथ ही अनिरूद्ध अपनी जांबाजी के लिए विख्यात हैं। पुलिस विभाग के मुताबिक अनिरूद्ध अब तक 30 एनकाउंटर कर चुके हैं। इनमें संजय कोल जैसा कुख्यात अपराधी भी शामिल है, जिसके सिर पर हत्या जैसे दर्जनों अपराध दर्ज हैं। अनिरूद्ध इन दिनों एक दक्षिण भारतीय फिल्म डाॅ चतुर्वेदी में लीड रोल में हैं।