13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Politics: BJP के फैसले से नंदी को झटका, क्या पत्नी अभिलाषा का कटेगा टिकट?

UP Nikay Chunav 2023: बैठक के दौरन BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले जिन नेताओं को विधानसभा में टिकट नहीं मिल पाया था, उन्हें इस बार प्राथमिकता दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
up-politics-bjp-decision-shocks-nandi-wife-abhilasha-ticket-cut-after

प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी

निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को योगी सरकार के मंत्रियों और पार्टी संगठन के नेताओं की बैठक मुख्यमंत्री आवास में हुई। बैठक के दौरान पार्टी और सरकार ने अपने मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को कहा कि वह निकाय चुनाव में अपने परिवार वालों के लिए टिकट न मांगे। पार्टी अपने हिसाब से फैसला लेगी, जिन नेताओं को विधानसभा में टिकट नहीं मिल पाया था, उन्हें इस बार प्राथमिकता दिया जाएगा।

2012 से लगातार मेयर है अभिलाषा
योगी कैबिनेट में मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता 2012 से लगातार प्रयागराज की मेयर हैं। उन्होंने पहली बार 2012 में निर्दलीय चुनाव जीता। इसके बाद 2017 में उन्होंने नंदी के भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और दूसरी बार चुनाव जीता। लेकिन इस बार पार्टी की तरफ से मंत्रियों, विधायकों और सांसदों के परिवार के लोगों को टिकट नहीं देने के फैसले से उनके चुनाव लड़ने पर संशय है।


क्या पार्टी के फैसले से चुनाव नहीं लड़ पाएंगी अभिलाषा?
ऐसा नहीं है कि पार्टी के फैसले से अभिलाषा चुनाव नहीं लड़ पाएंगी। दरअसल, BJP प्रयागराज के मेयर के पोस्ट की अहमियत जानती है। इसके लिए उसने पहले से प्लान बना रखा है। मुख्यमंत्री आवास में बैठक के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी सैद्धांतिक रूप से किसी भी मंत्री, सांसद या विधायक के परिजन को प्रत्याशी नहीं बनाएगी। जहां कहीं चुनाव जीतने के लिए परिजन को प्रत्याशी बनाना अपरिहार्य होगा, उसके बारे में निर्णय प्रदेश कोर कमेटी करेगी। इस तरह से अभिलाषा को फिर से टिकट देने के लिए भाजपा ने रास्ता निकाल लिया है।

यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- टिकट के लिए दबाव न बनाए MP/MLA, पहले चरण के प्रत्याशी की घोषणा 15 अप्रैल तक

तीसरी बार चुनाव लड़ने पर क्या है अभिलाषा का स्टैंड?
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए अभिलाषा ने कहा कि उन्होंने पहली बार निर्दलीय और दूसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता। इससे पहले रिकॉर्ड है कि प्रयागराज में कभी बीजेपी नहीं जीती थी। दूसरा रिकॉर्ड यह कि दो बार वहां से कभी कोई नहीं जीता, लेकिन मैं जीती। इस बार सीट अनारक्षित है तो पार्टी संगठन का जो आशीर्वाद होगा, उसके अनुसार आगे काम करेंगे। पार्टी का जैसा आदेश होगा, वैसा करेंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि फिर मौका मिलेगा। हमने पार्टी से अनुरोध किया है कि काम को देखते हुए अवसर दें, बाकी जो आदेश होगा वैसा करेंगे।