
UP Rain: लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पूर्वी और पछुआ हवाओं के टकराव के कारण मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस बदलाव के चलते बारिश का दायरा और तीव्रता दोनों बढ़ सकते हैं। दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है, हालांकि रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।
एकदिन को आगरा, झांसी, प्रयागराज, हमीरपुर और कानपुर जैसे जिलों में पारा 40 डिग्री से ऊपर चला गया था, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। लेकिन अब 13 अप्रैल तक बूंदाबांदी और गरज-चमक का यह सिलसिला जारी रह सकता है।
इन जिलों में गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी
प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, कानपुर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर समेत 45 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है।
तेज झोंकों के साथ हवाएं चलने की भी संभावना:
उपरोक्त जिलों में तेज गति (30–50 किमी/घंटा) से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं, जिससे मौसम और भी सुहावना हो जाएगा। कुछ स्थानों पर वज्रपात को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Published on:
10 Apr 2025 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
