
UP Weather
UP Weather: यूपी के मौसम में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। मौसम विभाग ने आज यानी 6 जून की सुबह सुबह अलर्ट जारी करते हुए कहा कि यूपी के कासगंज, गंजडुंडवारा, एटा, मैनपुरी और इससे सटे इलाकों में अगले 2 से 3 घंटे के भीतर बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं। बाकी अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। पिछले दिन मौसम विभाग ने बताया कि कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश का मौसम एकदम सुहावना हो चुका है। हालांकि, मौसम में इस तरह के बदलाव के लिए जिम्मेदार पश्चिमी विक्षोभ अब कमजोर हो चुका है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई इलाकों में भीषण गर्मी भी देखने को मिल रही है। लेकिन, मौसम विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जो एक बार फिर से यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में झमाझम बारिश और तेज आंधी-तूफान का कारण बनेगा।
10 से 15 जुलाई के बीच पहुंच सकता है मानसून
मौसम विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जो एक बार फिर से यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में झमाझम बारिश और तेज आंधी-तूफान का कारण बनेगा। इसके साथ ही अरब सागर में बन रहे एक वेदर सिस्टम को कल यानी 6 जून को एक तूफान का रूप लेगा, वह भी प्रदेश के मौसम को और मानसून पर असर डाल सकता है। वही अगर मानसून को लेकर बात करें तो इस बार प्रदेश के लोगों को मानसून के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। 10 से 15 जुलाई के बीच प्रदेश में मानसून इंटर कर सकता है।
Published on:
06 Jun 2023 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
