21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी वाले भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, IMD ने जारी किया लू का अलर्ट, जानिए मॉनसून का नया अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम उत्तर प्रदेश में अगले 2-3 दिन काफी कठिन हो सकते हैं। यहां तेज गर्मी और लू चलने की पूरी संभावना है। तापमान और बढ़ सकता है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan weather update today

UP Weather: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह से लेकर रात तक लोगों को तेज गर्मी और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। लू और तपिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। हर दिन तापमान नया रिकॉर्ड बना रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर अहम जानकारी दी है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम उत्तर प्रदेश में अगले 2-3 दिन काफी कठिन हो सकते हैं। यहां तेज गर्मी और लू चलने की पूरी संभावना है। तापमान और बढ़ सकता है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

11 से 12 जून को बारिश की आशंका 

आईएमडी के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज से मौसम में बदलाव हो सकता है। 11 से 12 जून के बीच पूर्वी यूपी के कई जिलों में हल्की से तेज बारिश के आसार हैं। इससे तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी।

15 जून से आ सकता है मॉनसून

मौसम विभाग का कहना है कि 15 जून तक मॉनसून यूपी में पहुंच सकता है। फिलहाल मॉनसून बंगाल और महाराष्ट्र में है, लेकिन जल्द ही उत्तर प्रदेश में भी दस्तक देगा, जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

इन जिलों में लू का अलर्ट

आईएमडी ने जिन जिलों में लू की चेतावनी दी है, उनमें  जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, हाथरस, औरैया, झांसी, मथुरा, ललितपुर और अलीगढ़ जिले शामिल हैं।