18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन मौसम का तांडव, आंधी-बारिश और लू से हालात होंगे बेहाल, देखें IMD का अलर्ट

19 से 23 मई के बीच यूपी के कई जिलों में आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification

उत्तर प्रदेश में इस बार गर्मी ने लोगों को जमकर झुलसाया है। मई की शुरुआत से ही तापमान 40 डिग्री के पार रहा और कई जिलों में तो पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया। तेज लू, गर्म हवाएं और उमस भरी गर्मी ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था।

19 से 23 मई के बीच यूपी में होगी बारिश

लेकिन अब इस गर्मी के बाद लोगों को आराम मिलने वाला है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नम पूर्वी हवाओं के कारण राज्य में मौसम बदलने वाला है। 19 से 23 मई के बीच यूपी के कई जिलों में आंधी, गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है।

लोगों को गर्मी में मिलेगी राहत

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इन नम हवाओं का असर अब तराई के इलाकों के साथ-साथ पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भी दिखने लगेगा। इससे प्रदेश में मौसम थोड़ा ठंडा होगा और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

गरज-चमक के साथ चलेगी तेज हवाएं

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार, 23 मई तक उत्तर प्रदेश में मौसम बार-बार करवट लेता रहेगा। कई इलाकों में अचानक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं।

इस दौरान फील्ड वर्क या यात्रा पर निकलने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि रवाना होने से पहले मौसम का ताजा अपडेट जरूर चेक करें, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके। दिन के तापमान में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है, यानी गर्मी में हल्की नरमी आ सकती है, लेकिन रात का तापमान लगभग स्थिर बना रहेगा।