
उत्तर प्रदेश में इस बार गर्मी ने लोगों को जमकर झुलसाया है। मई की शुरुआत से ही तापमान 40 डिग्री के पार रहा और कई जिलों में तो पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया। तेज लू, गर्म हवाएं और उमस भरी गर्मी ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था।
लेकिन अब इस गर्मी के बाद लोगों को आराम मिलने वाला है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नम पूर्वी हवाओं के कारण राज्य में मौसम बदलने वाला है। 19 से 23 मई के बीच यूपी के कई जिलों में आंधी, गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है।
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इन नम हवाओं का असर अब तराई के इलाकों के साथ-साथ पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भी दिखने लगेगा। इससे प्रदेश में मौसम थोड़ा ठंडा होगा और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार, 23 मई तक उत्तर प्रदेश में मौसम बार-बार करवट लेता रहेगा। कई इलाकों में अचानक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं।
इस दौरान फील्ड वर्क या यात्रा पर निकलने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि रवाना होने से पहले मौसम का ताजा अपडेट जरूर चेक करें, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके। दिन के तापमान में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है, यानी गर्मी में हल्की नरमी आ सकती है, लेकिन रात का तापमान लगभग स्थिर बना रहेगा।
Published on:
21 May 2025 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
