
Weather News: उत्तर प्रदेश में पिछले एक पखवाड़े से निकल रही तल्ख धूप ने तापमान को कई गुना बढ़ा दिया है। अब मौसम विभाग ने यूपी में पांच दिन तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 24 मई को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी होगी। उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे से 5 दिनों तक यूपी में लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि अगले 5 दिन तक यानी 24 से 29 मई तक तेज आंधी के साथ पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है। इसी के साथ 24 मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है।
तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदला मौसम
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मौसम प्रभारी मो. दानिश ने बताया कि इस समय तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं। इसके चलते उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान और पंजाब के पास चक्रवाती हवाओं का दबाव बना है। यह यूपी की ओर बढ़ रहा है। 24 मई से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश लोगों को गर्मी से राहत दिलाएगी।
इसके साथ ही लखनऊ, कानपुर और वाराणसी समेत प्रदेश के 51 से ज्यादा जिलों में प्री-मानसून बारिश हो सकती है। मो. दानिश ने कहा कि केरल में मानसून 4 दिन लेट पहुंचने का असर यूपी में भी दिखेगा। यूपी में मानसून 8 जून तक एंट्री कर सकता है। जलवायु परिवर्तन की वजह से बारिश के दिन कम हो गए हैं। मानसून में सामान्य बारिश के आसार हैं।
इन जिलों के लिए जारी किया गया बारिश का अलर्ट
सीतापुर, सोनभद्र, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, इटावा, फ़र्रूख़ाबाद, जौनपुर, झाँसी, कासगंज, कौशाम्बी, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, रामपुर, संत रविदास नगर, शाहजहाँपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मिर्ज़ापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, पीलीभीत, प्रतापगढ, गाजियाबाद, गोंडा, देवरिया, एटा, बलिया, बलरामपुर, बुलंदशहर, चंदौली, गोरखपुर, हमीरपुर, फतेहपुर, फ़िरोजाबाद, अम्बेडकर नगर, अमेठी, बिजनौर, बदायूँ, हाथरस, जालौन, सम्भल, संत कबीरनगर, महोबा, महाराजगंज, हापुड़, हरदोई, अमरोहा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजीपुर, बागपत, बहराइच, कुशीनगर, बाँदा, बाराबंकी, शामली, श्रावस्ती, प्रयागराज, सहारनपुर, मऊ, कन्नौज, रामपुर में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में 24 मई को ओलावृष्टि हो सकती है।
Updated on:
23 May 2023 08:18 pm
Published on:
23 May 2023 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
