scriptUP Weather: मई के अलावा जून के पहले सप्ताह तक यूपी में आंधी, बारिश का हाई अलर्ट | UP Weather rain and storm in UP till June first week | Patrika News
प्रयागराज

UP Weather: मई के अलावा जून के पहले सप्ताह तक यूपी में आंधी, बारिश का हाई अलर्ट

UP Weather: यूपी में गर्मी के बाद अब बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। यूपी के लगभग सभी जिलों में बारिश का कहर दिखना शुरू हो गया है।

प्रयागराजMay 27, 2023 / 08:38 pm

Sonali Kesarwani

UP Weather

जून में भी यूपी में बरसेगा पानी

UP Weather: यूपी में मई के महीने में भीषण गर्मी के बाद अब जाके कही बारिश के आसार दिखने शुरू हुए है। मई का महीना ख़तम होते होते यूपी में बारिश से दस्तक दे दिया है। यूपी के लगभग सभी बड़े शहरों में बारिश शुरू हो गई है। और बाकी जगहों पर 50 से 60 किमी की रफ़्तार से तेज हवाएं चल रही है। जिसकी वजह से मौसम ठंडा हो गया है।
जून में भी होगी बारिश
यूपी में जिस तरीके से बारिश देखी जा रही है उसको देखते हुए मौसम विभाग ने ये कहा है कि न सिर्फ मई अंत तक बल्कि जून के पहले सप्ताह में भी पूरे यूपी में मौसम ठंडा बना रहेगा और बारिश होती रहेगी। कुछ कुछ जिलों के लिए मौसम वैज्ञानिक ने हाई अलर्ट जारी किया है। जिसमें प्रयागराज, लखनऊ और वाराणसी है। यूपी के लोगों के लिए एक तरीके से खुशखबरी है कि जून के पहले सप्ताह में उन्हें गर्मी नहीं झेलनी पड़ेगी।

Home / Prayagraj / UP Weather: मई के अलावा जून के पहले सप्ताह तक यूपी में आंधी, बारिश का हाई अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो