
मौसम विभाग ने इस वीकेंड पर राहत की खबर दी है। AI Image
UP Weather Forecast: इस बदले हुए मौसम की वजह से तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना जताई गई है जिससे आम लोगों को भीषण गर्मी से कुछ समय के लिए राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी और बारिश हो सकती है। बांदा, चित्रकूट, बलिया, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, कानपुर देहात और कानपुर नगर में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
राजधानी लखनऊ में भी सुबह से ही बादल छाए रहे और वातावरण में उमस के साथ हल्की बूंदाबांदी जैसे हालात बने रहे, जिससे तापमान में गिरावट देखी गई और लोगों को ठंडी हवाओं से सुकून महसूस हुआ।
हालांकि मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह सुहाना मौसम ज्यादा समय तक नहीं रहेगा। 5 जून से फिर से मौसम शुष्क हो जाएगा और तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा। राज्य के अधिकांश इलाकों में तेज धूप और गर्म हवाओं का प्रकोप फिर से शुरू हो सकता है।
अचानक बदले इस मौसम के पीछे एक जटिल मौसमी तंत्र काम कर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य पाकिस्तान में निम्न वायुदाब का एक चक्रवाती क्षेत्र सक्रिय है। यह प्रणाली एक ट्रफ लाइन के जरिये हरियाणा तक फैली हुई है जो अरब सागर से नम हवाओं को खींचकर उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और बुंदेलखंड के इलाकों में ला रही है। ये नम हवाएं जब उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ से मिलती हैं तो गरज-चमक और हल्की बारिश की स्थिति बनती है।
संबंधित विषय:
Published on:
04 Jun 2025 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
