9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: यूपी में चिपचिपी गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, कल से बदलेगा प्रदेश का मौसम, IMD लेटेस्ट अपडेट

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बुधवार को चिपचिपी और तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। लू जैसी स्थिति तो नहीं रही, लेकिन हवा में नमी की अधिकता के कारण गर्मी ज्यादा महसूस की गई। मौसम विभाग ने कल के लिए भविष्यवाणी की है। जानिए लेटेस्ट अपडेट।

2 min read
Google source verification
rain in uttar pradesh

कल से बदलेगा प्रदेश का मौसम, फोटो: AI

UP Weather: मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरुवार से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल सकता है और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

29 मई से बदलेगा उत्तर प्रदेश का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 29 मई से पूर्वी से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक हल्की बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस बदलाव के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी और उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि यह राहत अस्थायी हो सकती है, लेकिन तापमान में गिरावट लोगों के लिए सुकून लेकर आएगी।

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक?

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक की मानें तो आगामी दो से तीन दिनों तक बारिश और तेज हवाओं की तीव्रता बढ़ेगी और इसका प्रभाव प्रदेश के बड़े हिस्से में दिखाई देगा। गुरुवार को प्रदेश के लगभग 60 जिलों में तेज हवा और बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें: सात लोगों पर कहर बनकर गिरी बिजली, दो की मौत, सीएम ने जताया शोक

इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मानसून को लेकर अच्छी खबर दी है। विभाग के अनुसार, इस बार जून से सितंबर तक की अवधि में उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 10 प्रतिशत और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 12 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो सकती है। साथ ही इस बार जून में देशभर में औसत से 8 प्रतिशत अधिक वर्षा होने का अनुमान है। आईएमडी ने यह भी कहा है कि इस मौसम में औसत तापमान सामान्य रहेगा और लू की स्थितियां अपेक्षाकृत कम होंगी।

इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट

जहां तक वज्रपात और गरज-चमक की बात है, तो बांदा, फतेहपुर, गोरखपुर, बलिया, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, झांसी, मुरादाबाद सहित प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की आशंका है। लोगों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम के दौरान खुले में न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।