10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात लोगों पर कहर बनकर गिरी बिजली, दो की मौत, सीएम ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार की दोपहर हुई आकाशीय बिजली की मार ने एक ही परिवार की दो बच्चियों की जान ले ली, जबकि आसपास मौजूद पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

2 min read
Google source verification
फोटो: AI

फोटो: AI

आकाशीय बिजली गिरने की घटना के बाद इलाके में हाहाकार मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का इलाज हलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

हल्की बारिश के दौरान गिरी बिजली

यह घटना हलिया थाना क्षेत्र के गांव नदना में घटित हुई। दोपहर के समय हल्की बारिश हो रही थी और गांव के कुछ लोग पेड़ के नीचे बैठे थे। वहीं खुशबू और साधना हैंडपंप के पास खेल रही थीं। इसी दौरान आकाशीय बिजली सीधे हैंडपंप पर गिर गई, जिससे दोनों बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: यूपी के चर्चित पनवारी कांड में 35 साल बाद आया फैसला, 35 साल बाद 36 दोषी करार, 15 बरी

कई लोग झुलसे, सब खतरे से बाहर

बिजली गिरने से लगभग 500 मीटर दूर नीम के पेड़ के नीचे बैठे सात लोग झुलस गए, जिनमें फूल कुमारी, जागृति, रानी, सोनम, अमन, लल्लू और साधना शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता के निर्देश

डॉक्टर ने बताया कि दो बच्चियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है और अन्य झुलसे लोगों की स्थिति सामान्य है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें दैवी आपदा राहत कोष से सहायता देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने निर्देश दिए कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता, तथा झुलसे हुए लोगों को 5,400 रुपये प्रति व्यक्ति की सहायता दी जाए।

सीएम योगी ने जताया दुख

इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को परिजनों को तुरंत आर्थिक सहायता देने और घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।


बड़ी खबरें

View All

मिर्जापुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग