
यूपीपीसीएस
प्रयागराज. यूपीपीएससी 2017 का अंतिम परिणाम गुरूवार की देर शाम को जारी कर दिया गया। अंतिम परिणाम मे 676 पीसीएस अफसरों का चयन किया गया है, जिसमें डिप्टी कलक्टर के पद के लिए 22 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला ने टॉप स्थान हासिल किया है, जबकि प्रयागराज के अनुपम मिश्रा को दूसरा स्थान मिला है। प्रतापगढ़ की ही मीनाक्षी पांडेय को तीसरा स्थान मिला है ।
डिप्टी एसपी पद पर कुल 90 अभ्यर्थी चुने गये हैं, जिसमें पहले स्थान पर मयंक द्विवेदी, दूसरे स्थान पर अम्बुजा त्रिवेदी हैं । तीसरे स्थान पर विदूष सक्सेना हैं । प्रतापगढ़ के टॉपर अमित शुक्ला कुंडा (प्रतापगढ़) के खिलहनपुर मलाका रजाकपुर के रहने वाले हैं, वहीं दूसरे स्थान पाने वाले अनुपम मिश्रा प्रयागराज के एडीए कालोनी नैनी के रहने वाले हैं । तीसरे स्थान पर चुनी गई प्रतापगढ़ के सदर बाजार स्थित बेल्हा देवी रोड के पास की रहने वाली है । मीनाक्षी पीसीएस 2017 में महिला वर्ग की टॉपर भी हैं।
Published on:
10 Oct 2019 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
