16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPPSC: खंड शिक्षा अधिकारी की भर्ती के लिए आयोग मांग सकता है आवेदन, जाने क्या है नियम

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जल्द ही खंड शिक्षा अधिकारी के पदों के लिए आवेदन मांगे जा सकते हैं। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।

2 min read
Google source verification
uppsc.jpg

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली समस्त भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आने वाले दिनों में मिल सकती है। आयोग जल्द ही खंड शिक्षा अधिकारी की भर्ती का विज्ञापन निकाल सकता है। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी का अधियाचन लोक सेवा आयोग को मिला है। जल्द ही इसका विज्ञापन भी लोक सेवा आयोग जारी करेगा।

वर्ष 2019 की भर्ती नहीं करा पाया था आयोग
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी की पिछली भर्ती 2019 में आई थी, जो 300 से ज्यादा पदों की थी लेकिन उसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी की भर्ती लोक सेवा आयोग नहीं करा पाया। हाल फिलहाल में लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 300 से ज्यादा पदों का अधियाचन भर्ती बोर्ड को मिला है और आयोग के अध्यक्ष ने बताया है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग जल्द ही खंड शिक्षा अधिकारी के 300 से ज्यादा पदों की भर्ती करने जा रहा है। UPPSC से मिली जानकारी के अनुसार 2024 के शुरुआती दिनों में इन पदों का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। हाल फिलहाल में आयोग जल्द ही अपने ऑफिशियल कैलेंडर के माध्यम से इस पद की भर्ती की घोषणा कर सकता है |

आयोग अपने कैलेंडर से दे सकता है सूचना
उत्तर प्रदेश लोक सेवा द्वारा आयोजित होने वाली खंड शिक्षा अधिकारी की भर्ती काफी लोकप्रिय भर्ती मानी जाती है। 2019 में लगभग 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इसमें आवेदन किया था जो आयोग की होने वाली समस्त भर्तियों से काफी ज्यादा है। लाखों अभ्यर्थियों को 2019 के बाद खंड शिक्षा भर्ती का इंतजार था जो आने वाले दिनों में समाप्त होने वाला है, आयोग अपने ऑफिशियल कैलेंडर में जल्द ही इन पदों की भर्ती का विज्ञापन संबंधित सूचना देगा और साथ में परीक्षा तिथि की भी घोषणा करेगा।