
UPPSC Recruitment: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने विभिन्न सरकारी विभागों में 42 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन से जुड़ी सभी प्रमुख तारीखें और प्रक्रिया की जानकारी दी गई है।
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 24 अप्रैल 2025
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन और शुल्क समाधान: 1 मई 2025 तक
हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 8 मई 2025 (शाम 5 बजे तक)
सचिव अशोक कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए केवल ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) आधारित ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जायेंगे। अन्य किसी माध्यम से भेजे आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। इच्छुक उम्मीदवार समय सीमा से पहले आवेदन कर सकते हैं।
जिन पदों पर भर्तियां शुरू होंगी, उनमें उत्तर प्रदेश आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में सहायक वास्तुविद (दो पद), मत्स्य विभाग में सहायक निदेशक मत्स्य (सात पद), वित्तीय प्रबन्ध एवं बजट निदेशालय में शोध अधिकारी (एक पद), चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रवक्ता फार्मेसी (11 पद), आयुष (होम्योपैथी) विभाग में रीडर (उपाचार्य) (होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका और होम्योपैथी फार्मेसी 11पद), आयुष (यूनानी) विभाग में आचार्य मुनाफेउल आजा (एक पद), आयुष (यूनानी) विभाग में ही प्राध्यापक (इल्मुल सैदला एवं इल्मुल अदविया) (दो पद) और यूनानी निदेशालय में आचार्य कुल्लियात (एक पद) शामिल है।
Updated on:
24 Mar 2025 11:31 am
Published on:
24 Mar 2025 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
