20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPPSC RESULT: एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट घोषित, देखें आपको मेरिट लिस्ट में मिला कौन सा स्थान

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्निक भर्ती परीक्षा परिणाम। आयोग ने एलटी ग्रेट के हिन्दी विषय की पुरुष शाखा के 696 में से 695 पदों के जारी किये हैं परिणाम। कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के चलते एक पद पर नहीं जारी किया गया है परिणाम।

less than 1 minute read
Google source verification
UPPSC

लोकसेवा आयोग का बड़ा निर्णय ,सीधी भर्तियों में स्क्रीनिंग के साथ देनी होगी परीक्षा ,नही होगा मनमाना चयन

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की राजकीय इंटर काॅलेजों में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (Govt Inter College LT Grade Exam) यानि एलटी ग्रेड भर्ती 2018 (LT Grade Exam 2018 Result) के हिन्दी विषय की पुरुष शाखा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। आयोग ने 696 में से 695 पदों के परीक्षा परिणाम जारी किये हैं। जिसके तहत जनरल कैटेगरी के 348, ओबीसी के 188, एससी के 147 और एसटी के 13 कैंडिडेट सेलेक्ट किये गए हैं। आयोग के मुताबिक एक पद का रिजल्ट कोर्ट में दाखिल याचिका को मद्देनजर रखते हुए छोड़ा गया है। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर विजिट कर देखा जा सकता है।

बताते चलें कि कि लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक यानि एलटी ग्रेट भर्ती 2018 (LT Grade Exam 2018) महिला पुरुष शाखा की परीक्षा 29 जून 2018 को आयोजित की हुई थी। इसके तहत पुरुष शाखा की जनरल कैटेगरी के 348, ओबीसी के 188, एससी के 147 व एसटी के 13 समेत कुल 696 पदों भर्ती होनी थी। आयोग की ओर से एक पद छोड़कर सोमवार को पुरुष वर्ग के 695 पदों का रिजल्ट जारी कर दिया है। बताया गया है कि कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के चलते एक पद का रिजल्ट छोड़ा गया है।