
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2023 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। जिसमें कुल 451 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है। माना जा रहा है कि इन सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार का कार्यक्रम भी जल्द ही घोषित किया जाएगा।
पीसीएस के 254 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा इस वर्ष 26 से 29 सितंबर तक प्रयागराज और लखनऊ के परीक्षा केंद्रों में कराई गई थी। इस परीक्षा में कुल 3658 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। जिनमें से ४५१ अभ्यर्थी मेंस परीक्षा में सफल हो पाए हैं। पीसीएस के 20 प्रकार के 254 पदों में से छह प्रकार के 104 पद ऐसे हैं, जिन पर चयन केवल लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाना है। फिलहाल पहली बार महज तीन माह के भीतर पीसीएस की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर यूपीपीएससी ने रिकॉर्ड कायम किया है।
सही और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ें पत्रिका उत्तर प्रदेश
Published on:
22 Dec 2023 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
